Hindi News

indianarrative

टमाटरों के बीच बैठा था किंग कोबरा! शख्स पास गया तो पलट गया पूरा खेल, वीडियो वायरल

किंग कोबरा का वायरल वीडियो

Cobra Viral Video: टमाटर की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही है। जी हां, टमाटर का भाव 150 से 250 रुपये किलोग्राम तक पहुंच चुका है। ऐसे में टमाटर तेजी से बढ़ती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। यही नहीं परिवार और दोस्त यारों के बीच भी टमाटर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। यहां तक कुछ लोग ‘टमाटर वाली गजब स्कीम’ भी लेकर आ गए हैं। जैसे दिल्ली में एक दुकानदार मोबाइल खरीदने पर अपने ग्राहकों को टमाटर मुफ्त दे रहा है। हालांकि, अब टमाटर और कोबरा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट की जनता को चौंका दिया है। इस क्लिप को पोस्ट करने वाले ने बताया कि किंग कोबरा टमाटर की रक्षा कर रहा था।

कोबरा ने किया शख्स पर अटैक

इस खौफनाक को पोस्ट करते हुए स्नेक कैचर ने लिखा- खजाने से कम नहीं है टमाटर, रक्षा कर रहा खतरनाक नाग। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा फन फैलाकर टमाटर के बीच बैठा है, जैसे ही शख्स उसे पकड़ने का प्रयास करता है तो वह फुफकारते हुए अटैक कर देता है। वीडियो में आप कोबरा की जोरदार फुफकार सुन सकते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।

यहां देखें नाग का वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mirza Md Arif (@mirzamdarif1)

सांप की फुफकार ने लोगों को डरा दिया

यह वीडियो इंस्टा यूजर ‘मिर्जा मोहम्मद आरिफ’ (mirzamdarif1) ने 11 जुलाई को पोस्ट किया। मिर्जा, सांप पकड़ने का काम करते हैं, और एक एनिमल रेस्क्यू सर्विस चलाते हैं। वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सांप को रेस्क्यू करने के वीडियो भी पोस्ट करते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। उन्होंने मंगलवार को एक सांप को रेस्क्यू किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।