Hindi News

indianarrative

जब कंधे पर कांवड़ के बजाय शख्स ने बैठाई भोले शंकर की मूर्ति, Video देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

कंधे पर रखी भगवान शंकर की मूर्ति

जैसे ही सावन का महीना शुरू होता है हर साल लाखों कांवड़िए अपने कंधे पर जल लेने के लिए सड़क किनारे चल पड़ते हैं। घर से कोसों दूर आकर वह पवित्र नदी से जल भरते हैं और फिर सावन के सोमवार या फिर शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कंधे पर भारी से भारी कांवड़ रखते हैं और फिर पैदल ही निकल पड़ते हैं। वैसे इस बात में जरा भी दोराए नहीं है भले ही कांवड़ियों के पैर थक जाए, लेकिन उनका मन नहीं थकता क्योंकि वह भगवान शंकर को मन से जल चढ़ाना चाहते हैं। आप उन्हें दिन रात चलते हुए देख सकते हैं वह अपने श्रद्धा के साथ भोले शंकर को जल चढ़ाना चाहते हैं। हाल ही में ऐसी ही श्रद्धा एक कांवड़िए में दिखी, जो अपने कंधे पर कांवड़ के बजाय भोले शंकर को बैठा लिया।

कंधे पर रखी भोलेनाथ की मूर्ति

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कांवड़िया अपने कंधे पर कांवड़ की जगह भगवान शंकर की मूर्ति को रख लेता है और सड़क पर निकल पड़ता है।उसने भगवान शंकर की मूर्ति को बनवाया और उसे अच्छे तरीके से तैयार करवाया। भगवान शंकर की मूर्ति बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंटरनेट पर इस शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खास बात इस कांवड़िए ने लोगों से कुछ अलग सोचा और अपने कंधे पर कांवड़ की जगह भगवान शंकर की मूर्ति को ले जा रहा है। जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो आया, लोगों ने खूब प्यार लुटाया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को harsanakavi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।

इस वीडियो में देख सकते हैं कि कांवड़िया अपने साथ एक कुर्सी भी लेकर चल रहा है और जैसे ही थक जाता है तो वह भगवान शंकर को कुर्सी पर ही बैठा देता है और खुद भी आराम करने लगता है। कुछ ही देर में जब वह रिलैक्स हो जाता है तो कुर्सी को कंधे पर रखता है और फिर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को कंधे पर रखकर आगे चल पड़ता है।