Hindi News

indianarrative

विदेशी गलियारों में भी गूंजे हरे कृष्णा-हरे रामा भजन, विदेशी शख्स ने भजन गाकर बांधा समां

Foreigner's Singing Bhajan

भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में अच्छा-खासा बोलबाला है। कई सारे देशों से लोग भारत में पूजा-अर्चना व योग के लिए अक्सर आते हैं। मथुरा-वृंदावन  में तो विदेशियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल जाती है।  कृष्ण की लीला में सराबोर ये विदेशी नागरिक भजन-कीर्तन करते भी सुनाई देते हैं।  ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है।  इस वीडियो में विदेशी नागरिकों के एक समूह को किसी मंदिर में बैठकर भजन-कीर्तन करते सुन सकते हैं। सभी लोग भगवान की आस्था में लीन हैं और ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा कि ये लोग भारतीय नहीं हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर knowledge_of_bhagavad_gita नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

विदेशी नागरिकों ने गाया भजन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक विदेशी शख्स को हारमोनियम बजाते देख सकते हैं।  यह शख्स कृष्ण की भक्ती में लीन है और हिंदुओं की आस्था से जुड़ा लोकप्रिय भजन गा रहा है।  वायरल वीडियो में आप विदेशी नागरिक को 'हरे कृष्णा-हरे रामा'  गाते हुए सुन सकते हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो किस जगह का है इस बात की पुष्टि तो नहीं हो सकी है, लेकिन भारतीय संस्कृति में विदेशियों की ऐसी गहरी आस्था देख हर कोई हैरान है।  खास बात तो यह भी है कि इन विदेशी नागरिकों की वेशभूषा भी बिल्कुल देसी है।  सभी ने पीला कुर्ता और धोती  पहन रखी है।