Hindi News

indianarrative

china में ड्राइवर की लापरवाही देख सहमी इंटरनेट की जनता, चलती कार से सड़क पर गिरी मासूम और फिर…

चलती कार से गिरी मासूम

इंटरनेट की दुनिया में आये दिन कोई न को वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर वाकई कभी-कभी तो हैरानी होती है। लेकिन इसमें कई वीडियो ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखकर बहुत गुस्सा आता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी लोग कभी ज्यादा सहम गए हैं।

तो आइये अब आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बेहद खतरनाक फुटेज सामने आया है, जिसमें चीन में एक छोटी सी बच्ची को कार की खिड़की से बाहर गिरते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है  कि बच्ची खिड़की से बाहर गिर जाती है और ड्राइवर को पता भी नहीं चलता। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Siraj Noorani नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।वीडियो को कुछ ही घंटे पहले शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'लापरवाह माता-पिता।' इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट की जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। 

यहां देखिये वीडियो…

मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना चीन के शंघाई की बताई जा रही है। शंघाई के निंगबो में एक ट्रैफिक चौराहे एक गाड़ी आकर रुकती है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची खिड़की से बाहर झुकी हुई होती है और जैसे ही गाड़ी चलती है वो अचानक नीचे सड़क पर गिर जाती है।

ड्राइवर को नहीं चला पता

इस वीडियो में सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि ड्राइवर को बच्ची के गिरने का एहसास तक नहीं होता और वो बिना देखे ही आगे निकल जाता है। इतने में ही और गाड़ियां सड़क पर आ जाती हैं और लोग उस बच्ची को उठाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्ची को मामूली चोटें आई हैं।