Hindi News

indianarrative

Video:केदारनाथ धाम की यात्रा के समय घोड़े को जबरदस्ती पिलाई सिगरेट, तड़पता हुआ आया नजर

केदारनाथ में घोड़े के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल

उत्तराखंड से एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जी हां, केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के दौरान दो लोगों ने एक घोड़े को जबरन बीड़ी पिलाने की कोशिश की है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कैसे दो युवकों ने घोड़े के मुंह को कसकर पकड़ा हुआ है और उसकी एक नाक पर अपना हाथ रखकर बंद कर दिया है। जबकि दूसरी नाक से बीड़ी पिलाने की कोशिश हो रही है। इस पूरी घटना के दौरान घोड़ा छटपटाता नजर आया। लेकिन युवकों ने अपनी इस करतूत को अंजाम देना जारी रखा।

खबर है कि यह वीडियो केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान का है। वीडियो देखने वाले यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया है। यह घटना काफी चिंताजनक है, क्योंकि हजारों लोग केदारनाथ तक जाने के लिए घोड़ा बुक करते हैं, जबकि घोड़ों को उनके मालिक नशीली चीजें खिलाते और सूंघाते हैं। अब ऐसे में अगर लोग इस तरह के घोडों पर सवार होकर केदारनाथ की यात्रा करेंगे तो उनके साथ गंभीर हादसे भी हो सकते हैं।

वैसे इस तरह की क्रूरता से घोड़ों का स्वास्थ्य काफी ज्यादा बिगड़ सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई वीडियोज सामने आईं हैं, जिनमें पशुओं के साथ क्रूरता का दृश्य देखा जा सकता है। केदारनाथ मंदिर जाने के रास्ते में कई मालिक अपने घोड़ों के साथ बुरा व्यवहार करते नजर आते हैं और उनका शोषण करते हैं उनके साथ मारपीट करते हैं। मालिकों की इन सब करतूतों के चलते कई घोड़ों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है।

ये भी पढ़े: जब पैर उठा-उठाकर ऊंट ने बेहद खास अंदाज में किया डांस, वीडियो हुआ ताबड़तोड़ वायरल

उत्तराखंड पुलिस ने लिया संज्ञान

घोड़े को जबरन बीड़ी पिलाने के मामले का उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लिया है। वीडियो के जवाब में पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें एक घोड़े को जबरन स्मोकिंग कराई जा रही है। हम वीडियो में दिखने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने अपील करते हुए यह भी लिखा कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी ड्यूटी पुलिस या फिर 112 पर सूचना दें।