Hindi News

indianarrative

प्यासे कोबरा को देखकर पसीज जाएगा आपका दिल, बंदे ने मुंह से लगाई बोतल गट-गटकर के पी गया सारा पानी, देखें वीडियो

प्यासा था किंग कोबरा

कोबरा की गिनती सांपो की सबसे जहरीली प्रजातियों में होती है। कोबरा की एक फुंकार अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देती है, तो समझो अगर वो किसी को डस ले तो फिर प्राण जाना तय है। सांपो का खेतों,पानी में तालाब और और जंगलों में मिलना आम बात है, लेकिन अब यह जीव यहां भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इंसानों ने अपने आगे जीव-जंतु के बारे में सोचना बंद कर दिया। ऐसे ही एक कोबरा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो प्यार से तड़प रहा है और जाल के अंदर कई दिनों से फंसा हुआ था।

कई दिनों से जाल में फंसा था कोबरा

दरअसल, सोशल मीडिया पर कोबरा का यह वीडियो एक स्नेक कैचर का है, जिसने उसको बुरी तरह से फंसे जाल से निकाला है। इतना ही नहीं कोबरा को जब सांप पकड़ने वाले शख्स ने बोतल से पानी पिलाया तो वो उसे गट-गट करके पूरा पानी पी गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किस कदर प्यार से तड़प रहा होगा। कोबरा की प्यास बुझाने की इस वीडियो को यूट्यूब पर MIRZA MD ARIF नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोबरा को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग कोबरा के पास स्नैक कैचर को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कोबारा को किया आजाद

स्नेक कैचर अपने औजारों की मदद से जाल में फंसे कोबरा को सुरक्षित बाहर निकलाता है। सबसे पहले वो जाल को काटता है और फिर कोबरा को वहां से आजाद कराता है।जैसे ही कोबरा जाल से बाहर आता है तो शख्स उसे बोतल से पानी पीलाता है। ऐसे में जैसे ही कोबरा के मुंह पर पानी गिराता है, तो वह सारा पानी गट-गट करके पी जाता है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जाल में फंसे होने की वजह से कई दिनों तक भूखा और प्यासा था। सांप को पानी पिलाने के बाद उसे एक थैले में डालकर ले जाता है। जिसे बाद में एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 72 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कोबरा को रेस्क्यू करने का यह वीडियो ओडिशा के भद्रक शहर की है, जहां कोबरा करीब 6दिनों से जंगल के जाल में फंसा हुआ था। लोगों की सूचना के बाद स्नेक कैचर वहां पहुंचा और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।