Hindi News

indianarrative

विशालकाय छिपकली ने पहले निगला कछुआ,फिर दिखाया अपना ऐसा डरावना रूप,कांप उठेगी रूह

Komodo Dragon Viral Video

  दुनिया में कई सारे विचित्र जानवर हैं, जिनके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह सकता है। वहीं कई ऐसे जीव हैं जो दुनिया के सामने कम ही दिखाई देते हैं। इनके दुर्लभ और कम नजर आने के कारण ही ये जीव लोगों को खौफनाक भी लगते हैं। यूट्यूब पर एक ऐसे ही जीव का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सिर्फ देखकर ही किसी की भी रूह कांप जाएगी। ये एक विशाल छिपकली (Komodo Dragon Swallow Bat Viral Video) है जो एक कछुए का शिकार करती दिख रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा विशालकाय छिपकली का ये वीडियो पुराना है जो इस समय एक बार जमकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इसमें ‘छिपकली’ कछुए को खाने के बाद उसके कवच को सिर पर पहनकर समुद्र तट पर घूमती नजर आ रही है। इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता को डरा दिया है। बता दें कि यह क्लिप साल 2019 का है, जो एक बार फिर वायरल हो गया है। इससे पहले भी कोमोडो ड्रैगन के एक वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटौरी थी, जिसमें वह हिरण के बच्चे को निगलते हुए दिख रहा है। सही में, इस विशालकाय छिपकली को देखकर लोगों को डायनासोर और ‘जुरासिक पार्क’ वाले दौर की याद आ गई।

कछुआ खाने के बाद पहना उसका कवच

यह चौंकाने वाला वीडियो ट्विटर हैंडल @fasc1nate से 17 अक्टूबर को शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘कोमोडो ड्रैगन पहले कछुए को खाया, फिर उसके कवच को पहन लिया। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 3 लाख 75 हजार से अधिक व्यूज और 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि यह बेहद खतरनाक है तो वहीं अन्य ने इसे बहुत ही क्रूर बताया है। आप भी अपनी टिप्पणी कमेंट में दर्ज कर सकते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो…


बेहद ही डरावना है यह वायरल क्लिप!
यह क्लिप 19 सेकंड का है जिसमें हम एक कोमोडो ड्रैगन (विशालकाय छिपकली) को समुद्र से बाहर आते देख सकते है। उसका चेहरा कछुए के कवच से ढका हुआ है। जब धीरे-धीरे वह जमीन पर आता है और अपना सिर झटक कर उस खोल को सिर से अलग करता है तो इस जीव का खूंखार चेहरा नजर आता है। यकीनन, यह दृश्य देखकर बहुत से लोगों का दिल बैठ सकता है।क्या आपने कभी इस छिपकली को कछुआ खाते देखा था?

बता दें, कोमोडो ड्रैगन को कोमोडो मॉनिटर छिपकली भी कहते है। यह इंडोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी में पाए जाते हैं। यह आकार में छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़े होते हैं। यह लंबाई में 3.5 मीटर तक बढ़ सकते हैं, और इनका वजन 136 किलो तक होता है। गोल थूथन, पपड़ीदार त्वचा और झुके हुए पैरों के साथ कोमोडो ड्रेगन को ‘पृथ्वी पर सबसे भारी छिपकलियों’ के रूप में भी जाना जाता है। वे कभी-कभी हिरण, सूअर, छोटे ड्रेगन और यहां तक कि पानी की भैंस को अपना शिकार बनाते हैं।