Viral Video: अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है…मुनव्वर राणा का ये शेर बेशक दिल छू लेने वाला है, लेकिन मां के बलिदान को पूरी तरह से दर्शाने के लिए ना ही कोई शेर लिखा गया है और ना ही कोई कविता! क्योंकि असली सच यह है कि कोई भी शब्द मां के प्यार को पूरी तरह मुकम्मल अर्थ नहीं दे सकता। वैसे तो आप और हम सभी ने सोशल मीडिया पर मां से जुड़े कई वीडियोज पिछले दिनों देखे होंगे। जहां हर कोई बीते दिनों मदर्स डे मनाने में व्यस्त था। इस बीच एक दिल को सुकून देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक मां के बलिदान को देखा जा सकता है और इस वीडियो को मदर्स डे दो दिन बाद आप तक पहुंचाने का कारण ये है कि मां के लिए पूरी जिंदगी होती है, सिर्फ एक दिन नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस मनमोहक वीडियो को ट्विटर पर @Masterji_UPWale अकाउंट पर साझा किया गया है। जो अब न सिर्फ तेजी से वायरल हो रहा है बल्कि लोग इसपर अपना प्यार भी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे के साथ जाते दिख रही है। वीडियो में साफ झलक रहा है कि मां कैसे अपने बच्चे के लिए, अपने आराम को भी त्याग दे रही है। मांएं तो ऐसी ही होती हैं, वो एक रोटी कम खाएंगी, पर बच्चों का पेट पूरी तरह भर देंगी।
This is 👌👌👌 https://t.co/jKm3UethJA pic.twitter.com/JA1tqL6JFI
— Professor 🎭 (@Masterji_UPWale) May 14, 2023
वीडियो देख लोग हुए भावुक
वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला ने अपने बच्चे को कंधे पर बैठाया है और एक हाथ से उसके लिए छाता पकड़ा है और दूसरे हाथ से उसे पकड़ा है जिससे वो पीछे ना गिरे। तेज बारिश हो रही है और बच्चा स्कूल ड्रेस पहना है, तो ऐसा लग रहा है कि या तो वो उसे स्कूल छोड़ने जा रही है और या फिर स्कूल से लेकर आ रही है। जबकि इस दौरान मां नंगे पैर ही बारिश में रोड पर चली जा रही है। बच्चा भी कंधे पर ऐसे बैठा है जैसे सिंहासन पर बैठा हो।
ये भी पढ़े: Viral Video: लड़के को स्टंट करना पड़ा भारी! अचानक सामने आ गई कार और फिर जो हुआ सन्न रह जायेंगे
अब ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो को देख लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।एक ने कहा कि वीडियो देखकर उसे अपना बचपन याद आ गया। जबकि दूसरे ने कहा कि मां, एक छाता, नंगे पैर, लंबी बातें, और प्यार…यही जिंदगी है।