padma awards 2023: तमिलनाडु में सांप पकड़ने वाले जोड़ों को पद्मश्री से नवाजा गया है। तमिलनाडु की इरुला जनजाति के इन सपेरों का नाम मासी सदाइयान और वैदिवेल गोपाल हैं। गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर दोनों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया। शिक्षा की कमी होने के बावजूद, सांप पकड़ने के साथ-साथ सांप पकड़ने वालों को सिखाने के लिए दुनिया भर में यात्रा करते हैं।
स्वदेशी तकनीक से अजगर पकडे के माहिर
इन दोनों का नाम मासी सदाइयान और वैदिवेल गोपाल है। इनकी ये यह विरासत अपने पूर्वजों से मिली है। वे सांप पकड़ने के लिए पुरानी और स्वदेशी तकनीकों का उपयोग करते हैं। इरुला के आदिवासी सांप पकड़ने के हैं फेमस इरुला लोग तमिलनाडु के देनाकनिकोट्टई के नजदीक जंगली इलाकों में रहते हैं लेकिन वे कन्नड़ भी अच्छे से बोलना जानते हैं। ये चूहे और सांप पकड़ने में माहिर होते हैं।
ये भी पढ़े: Jammu Kashmir में खूब फेमस है Noon Chai, दूर-दूर से लोग आते हैं यहां चुस्की लेने
अमेरिका में गाड़े भारत के झंडे
2017 में अजगरों से परेशान अमेरिका ने अमेरिकी जंगलों में मौजूद बर्मन मूल के अजगरों को पकड़ने के लिए दोनों को बुलाया था। तब इन्हें 44 लाख रुपये का भुगतान भी अमेरिका ने किया था। मासी और वैदिवेल ने मिलकर तब अमेरिका में 27 अजगरों को पकड़ा था। इनमें कई दुर्लभ प्रजाति के भी थे। वैदिवेल और मासी ने महज 8 दिनों में ही 13 अजगरों को पकड़ लिया था। दोनों ने 16 फीट लंबी मादा अजगर पकड़कर फ्लोरिडा फिश ऐंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमिशन के ऑफिसर्स को चकित कर दिया था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…