पर्यावरण को बचाने के लिए कई देशो की सरकारें ऐसे इलेक्ट्रिक रोड (Electric road) बना रही है। स्वीडन की सरकार ने भविष्य की जरूरतों को समझते हुए ई-व्हीकल सेगमेंट और उसकी चुनौतियों से निपटने के लिए (Electric road) काफी पहले काम करना शुरू कर दिया था। ऐसे में अब यहां ऐसी इलेक्ट्रिक सड़क (Electric road) बन रही है जो बैटरी से चलनी वाली हर गाड़ियों की सारी परेशानी एक साथ दूर कर देगी। ई-व्हीकल्स के लिए ये एक क्रांतिकारी योजना होगी। जिसका पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इसे पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा।इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाली यह ई-रोड (Electric road) स्वीडन सरकार की देखरेख में बन रही है।भविष्य में इसे और विस्तार दिया जाएगा और देश में 20 हजार किलोमीटर तक ऐसी सड़कें (Electric road) , हाइवे बनाने का प्लान है। इस इलेक्ट्रिक रोड पर चलने वाले कार और ट्रक ड्राइवर बिना रुके चलते-चलते अपनी बैट्री रिचार्ज कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस डायनेमिक चार्जिंग से लोग भविष्य में छोटी बैटरी के साथ लंबी दूरी तय कर सकते हैं और चार्जिंग स्टेशनों पर कई घंटों तक इंतजार करने से बच सकते हैं।’यूरो न्यूज़’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीयन यूनियन (EU) ने पिछले महीने 2035 से जीरो CO2 उत्सर्जन के लिए ऐतिहासिक कानून पास किया है। इसलिए यूरोपी के सारे देश जीवाश्म ईंधन मुक्त परिवहन के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए दौड़ रहे हैं। जबकि स्वीडन इससे पांच साल पहले यानी फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता को 2030 तक खत्म करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। ये इलेक्ट्रिक रोड यानी चुना गया मोटरवे, यूरोपीयन हाईवे E20, देश के तीन प्रमुख शहरों, स्टॉकहोम, गोथेनबर्ग और माल्मो के मध्य में स्थित हॉल्सबर्ग और ऑरेब्रो के बीच के लॉजिस्टिक हब को आपस में जोड़ता है। इस पायलट प्रोजेक्ट को 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विदेशी कारों की होगी छुट्टी! अगले पांच सालों में सड़कों पर नजर आएंगी सिर्फ इस देशी कंपनी की Electric Car
साल 2018 में, स्वीडन के ट्रांसपोर्ट विभाग ने स्टॉकहोम के अरलांडा एयरपोर्ट और रोज़र्सबर्ग के बीच इसी थीम पर काम करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनिया की पहली चार्जिंग रेल नेटवर्क का उद्घाटन किया था। तब दो किलोमीटर लंबी उस इलेक्ट्रिफाइड रोड से गुजरने वाली कारों और ट्रकों की बैटरी चार्ज हो जाती थी। दरअसल, इस रोड के बीचोंबीच में एक ऐसी पटरी थी जिससे गुजरने के दौरान इलेक्ट्रिक कारों और ट्रकों की बैटरीज चार्ज हो जाती थी। डामर से बनने वाली रोड में इस तरह से इलेक्ट्रिफिकेशन करके कंपनी ने भविष्य के लिए कुछ बड़ा कर गुजरने के संकेत दिए थे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…