बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच अब वाहन सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ग्राहकों को बीच पेट्रोल-डीजल वाहनों के बदले इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। जिसके चलते बड़ी से बड़ी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां ईवी वाहन बनाने में जोरो-शोरो से लगी हुई हैं। ईवी वाहनों का सबसे बड़ा जो फायदा है वो यह कि इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा। ऐसे में दुनियाभर ईवी वाहनों को बढ़ावा दे रही है। भारत में अब तक कई कंपनियों ने अपनी ईवी वापनों को लॉन्च किया है। लेकिन, सबसे ज्यादा धमाल टाटा मचा रही है। टाटा की नेक्सॉन को लेकर खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही अब आने वाले अगले पांच सालों में टाटा मोटर्स ऐसा धमाल मचाने जा रही है कि, सड़कों पर सिर्फ उसी की इलेक्ट्रिक कारें नजर आएंगे।
भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स की 80 फीसदी से भी ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी का मानना है कि अगले कुछ वर्षों में कंपनी की हिस्सेदारी में गिरावट आ सकती है। इसलिए नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके इसकी भरपाई की जाएगी। फिलहाल कंपनी टाटा नेक्सॉन और टिगोर इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है। भारत में टाटा टिगोर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जबकि टाटा नेस्कॉन ईवी मैक्स 437 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
टाटा का प्लान
टाटा मोटर्स अगले पांस सालों में जमकर इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंपनी के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा है कि कंपनी अगले पांच सालों के अंदर 10 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स ने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ कर्व और अविन्या इलेक्ट्रिक कार कॉन्सैप्ट भी पेश किए हैं। आने वाले सालों में इनका प्रोडक्शन भी शुरू हो सकता है। टाटा मोटर्स अपने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है। टाटा पंच फिलहाल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। टाटा अल्ट्रोज और पंच इलेक्ट्रिक कार 10 लाख रुपये से कम कीमत में पेश की जा सकती हैं। साथ ही टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी कार टाटा हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है।