Hindi News

indianarrative

यह हैं भारत की सबसे डरावनी जगहें, जहाँ दिन में भी जाने से डर जाते हैं लोग

यह हैं भारत की सबसे डरावनी जगहें, जहाँ दिन में भी जाने से डर जाते हैं लोग

आज के मॉडर्न ज़माने में भले ही कोई भी भूत प्रेत या आत्मा पर विश्वास न करता हो लेकिन दुनिया में इन से जुड़े अजीबो गरीब क़िस्से होते रहते हैं। अब बात चाहे भानगढ़ के भूतिया क़िले की हो या फिर चकाचौंद के साए में जी रही मुंबई की मुकेश मिल। जहाँ पहुंचने पर आपको वह सब महसूस हो जाएगा जिसके बारे में आपको सिर्फ सोचने से ही डर लगता हो। कई बार आपके आसपास भी ऐसी जगहें होती हैं, जिनके बारे में ऐसी बातें की जाती हैं ,जो भूतिया और बेहद डरावनी हैं।

भानगढ़ क़िला

राजस्थान में स्तिथ भारत के भानगढ़ क़िले के बारे में तो अपने ज़रूर ही सुना होगा। यह भारत के सबसे डरावनी जगहों में से एक हैं। यहां कई तरह की भुतहा गतिविधियां होने की बात सामने आने के बाद सरकार ने सूरज डूबने के बाद किले में लोगों को एंट्री पर रोक लगा रखी है। इस किले में आने वाले लोगों ने कई बार यहां कुछ अजीबोगरीब चीजें होने की बात कही है।

मुकेश मिल्स

मुंबई के कोलाबा में समुद्र का पास मौजूद मुकेश मिल्स काफी फेमस स्थान हैं। फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रही हैं। 11 एकड़ में फैला यह परिसर देश की 10 हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में भी शामिल है। यहां की कहानी शाहरुख खानकी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से मिलती है।

जीपी ब्लॉक, मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद डरावनी जगह है जीपी ब्लॉक। यहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने चार पुरुषों को एक मोमबत्ती की रोशनी में बैठा देखा है। साथ ही लोग यहां घर से लाल कपड़े पहनी लड़की को निकलते हुए देखने का दावा करते हैं। इन घटनाओं के कारण लोग यहां आने से डरते हैं।

जमाली-कमली मस्जिद, दिल्ली

दिल्ली में कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली-कमली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों की वजह से काफी चर्चा में रहता है। लोगों का कहना है कि जमाली- कमली में जिन्न रहते हैं। यहां होने वाली घटनाओं के कारण लोग इस जगह पर जाने से बहुत डरते हैं।

​डॉव हिल कर्सियांग, दार्जिलिंग

डॉव हिल कुर्सियांग दार्जिलिंग को सबसे खूबसूरत इलाकों में गिना जाता है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा यह इलाका अपने भुतहा अनुभवों के लिए भी जाना जाता है। लकड़ी काटने वाले लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने बिना सिर वाले एक लड़के को देखा है।