Hindi News

indianarrative

‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे’ कहावत तो बहुत बार सुनी होगी,आज देख भी लीजिए

ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया

Viral Video: हिंदी में कई सारी ऐसी कहावत है जो सालों से काफी ज्यादा मशहूर हैं इन्हीं में से एक है ‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे…’ जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं । लेकिन आपने कभी असली ऊंट को पहाड़ नीचे उतरते देखा है? जी हां, दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया (social media)  पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंट एक पहाड़ी से उतरता नजर आ रहा है। इस नजारे को देखकर जहां कुछ लोग ऊंट के लिए फिक्रमंद हो गए तो वहीं कई मजे लेने लगे। ऐसे में कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऊंट रेगिस्तान में ही सही रहता है, तो एक ने कहा कि पहाड़ से गिरो, उठो और चलो…।

ऊंट जब पहाड़ी से उतर रहा था

13 सेकंड के इस वीडियो में इसमें हम देख सकते हैं कि हाईवे किनारे मौजूद पहाड़ी से एक ऊंट नीचे उतरने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, ऊंट रेगिस्तान का जहाज कहलता है। लेकिन जब वह पहाड़ी से नीचे उतरने के लिए अपने कदम बढ़ाता है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है और फिसलकर सीधा नीचे आ गिरता है। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आती और वह खड़ा होता फिर चलने लगता है।

ये भी पढ़े: स्कूल गए न कोई ट्रेनिंग,विदेशों में भी छाए रहे वाले वैदिवेल गोपाल को मिला पद्मश्री?

ऊंट पहाड़ से नीचे आ ही गया…

‘ऊंट और पहाड़…’

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसे ट्विटर पर @pantlp नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऊंट और पहाड़…। इसके बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। जहां अधिकतर यूजर्स इस क्लिप को ‘अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे’ वाली कहावत से जोड़कर देखने लगे, वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि बेचारा ऊंट।