Hindi News

indianarrative

‘ रस्म वही सोच नई’, जब बरातियों पर न्यौछावर डालने के लिए शख्स ने निकला देसी जुगाड़ , देखें Video

Viral Video Of Digital Payment

आजकल सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है, फिर फिर चाहे वो शॉपिंग करना हो या फिर घर बैठे किसी दूसरे शहर कोई गिफ्ट भेजना हो। ऐसे में अब लोगों को कैश रखने की जरूरत नहीं  पड़ती है। मगर कई सारे रस्म-रिवाज़ अब भी ऐसे हैं, जहां ज़रूरत होती है कैश लुटाने या उड़ाने की। मगर हाल ही में एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने न्यौछावर डालने की रस्म भी ऑनलाइन कर डाली।

आज का टाइम ऐसा हो गया है कोई भी चीज खरीदो और बस ऑनलाइन पेमेंट कर दो और कैश रखने का झंझट खत्म। सब्ज़ी-भाजी से लेकर अब तो भिखारी भी ऑनलाइन भीख ले लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने कुछ ऐसा किया, जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा। बारातियों पर न्यौछावर डालने के लिए भी शख्स ने ऑनलाइन ही पेमेंट कर दिया, जो काफी कूल लग रहा है।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। इसे ट्विटर पर @SumanRastogi6नाम की यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करना है, ये सिर्फ भारतीय ही अच्छी तरह जानते हैं। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रस्म वही लेकिन सोच नई…

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में डांस चल रहा है, इसी बीच किसी को न्यौछावर डालनी होती है। ऐसे में एक शख्स अपना मोबाइल खोलकर स्कैन निकालता है। वो नाच रहे बारातियों के ऊपर से अपना फोन वारता है और फिर न्यौछावर देने के लिए ढोलवाले के पास जाता है। वो ढोल पर लगे क्यूआर कोड के स्टिकर को स्कैन करता है और फिर 50रुपये का न्यौछावर नोट के बजाय पेटीएम से दे देता है। वैसे ये देखने में इतना मजेदार लग रहा है कि एक बार आप इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगे।