Viral Video: पपड़ीदार त्वचा और झुके हुए पैरों के साथ कोमोडो ड्रेगन को ‘पृथ्वी पर सबसे भारी और बड़ी छिपकलियों’ के रूप में भी जाना जाता है। इंटरनेट की दुनिया में इसी खूंखार शिकारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह क्लिप महज 32 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है एक कोमोडो ड्रैगन अपने शिकार को देखते ही पूरी रफ्तार से उस पर अटैक कर देती है। फिर क्या था उसे दबोचने के कुछ सेकंड के अंदर ही वह शिकार को निगल लेती है।
बता दें, कोमोडो ड्रैगन को कोमोडो मॉनिटर छिपकली भी कहते है। यह इंडोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी में पाए जाते हैं। यह आकार में छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़े होते हैं। यह लंबाई में 3.5 मीटर तक बढ़ सकते हैं, और इनका वजन 136 किलो तक होता है।
ये भी पढ़े: 5 बब्बर शेर हुए एक भैंस पर बुरी तरह हावी,किस्मत ने सिर्फ 30 सेकंड में पटल दी पूरी बाजी
वीडियो देखकर लोग रह गए दंग
Only 30 seconds for the komodo dragon to hunt and swallow its prey pic.twitter.com/QuwdkjroF1
— Terrifying Nature (@TerrifyingNatur) May 23, 2023
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को ट्विटर @TerrifyingNatur हैंडल से मंगलवार, 23 मई को पोस्ट किया और लिखा – कोमोडो ड्रैगन को अपने शिकार को मारने और उसे निगलने के लिए सिर्फ 30 सेकंड चाहिए। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 करोड़ से अधिक व्यूज और 49 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सात हजार यूजर्स ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है और सैकड़ों ने इस पर कमेंट किए हैं।