कला

Tiger से मजे लेना जंगली कुत्तों को पड़ा भारी,उल्टे पांव दौड़ते आये नजर

सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें जंगली जानवरों से जुड़े हुए वीडियो लोगों को खासे पसंद आते हैं। इन वीडियोज में कुछ तो रोंगटे खड़े कर देते हैं, जबकि कुछ को देखकर दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। क्या आपने कभी ‘सोन कुत्तों’ के बारे में सुना है? इन्हें इंग्लिश में Dholes कहते हैं। जबकि आम भाषा में इन्हें ‘जंगली कुत्ता’ भी कहा जाता है। यह कुत्ता दिखने में क्यूट लगता है, पर होता बेहद खतरनाक है। यह झुंड में बड़े शिकारियों को भी निपटाने की काबिलियत रखते हैं। सोशल मीडिया पर इनका एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे एक भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी ने शेयर किया है। आप इसमें देख सकते हैं कि कैसे यह चुलबुले कुत्ते अपने से कई गुना ताकतवर बाघ से पंगा ले रहे हैं।

टाइगर को परेशान करने लगे

महज 47 सेकंड के इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि जंगल में एक बाघ अपने रास्ते जा रहा था कि तभी उसके सामने एक जंगली कुत्ता (Dhole) आ जाता है। वह पहले टाइगर के नजदीक जाता है लेकिन बाघ को अपनी तरफ आते देख वापस दूसरी तरफ दौड़ जाता है। इतने में दो और जंगली कुत्ते बाघ के पीछे से आ जाते हैं। टाइगर उनकी तरफ पलटता है तो पहले वाला कुत्ता फिर बाघ के पास आ जाता है। ऐसी परिस्थिति में टाइगर बार-बार इन कुत्तों को खुद से दूर भगाता दिखाई देता है। लेकिन अंत में बाघ एक जंगली कुत्ते को दौड़ा ही लेता है।

ये भी पढ़े: जब जहरीले किंग कोबरा से हुई नेवले की जबरदस्त झड़प, कुछ ऐसा था नजारा

बाघ से पंगा नहीं लेने का

सुशांता नंदा ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि जंगली कुत्तों के लिए टाइगर खतरनाक विरोधी होती हैं। दरअसल, बाघ इतना ताकत होता है कि वह अपने एक पंजे से भी इस नन्हे शिकारी का काम तमाम कर सकता है। तभी जिस इलाके में बाघों की संख्या अधिक होती है, वहां ये जंगली कुत्ते कम ही देखने को मिलते हैं। क्योंकि बाघ इन जंगली कुत्तो को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाते। लेकिन यहां ये छोटे शिकारी बाघ से सीधा पंगा लेते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो 

IFS अधिकारी @susantananda3 ने 1 नवंबर को यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 31.7 हजार व्यूज, 1,322 लाइक्स और 190 रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने लिखा यह जंगल का एक शानदार दृश्य है। वहीं कुछ ने जंगली कुत्ते की भावना को व्यक्त करते हुए लिखा कि वह बोल रहा होगा- मौत को छूकर टक से वापस आ गया। वैसे इस क्लिप को देखने के बाद आपके दिमाग में क्या आया? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago