Hindi News

indianarrative

अच्छी खबर! LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती,मिलेगा इतने रुपए सस्ता

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटी

LPG Cylinder Prices: आज यानि 1 तारीख से साल का 11 वां महीना शुरू हो चुका है। नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। जी हां, एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder ) के प्राइस में बड़ी कटौती की गई है। अब गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। परन्तु आपको बता दें कि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में की गई है।

इसके अलावा अगर घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों की बात करें तो यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है। देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं  दिल्ली(Delhi), कोलकता, चेन्नई और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर कितनी प्राइस में मिल रहा है।

चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट्स

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा।
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1696 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)

ये भी पढ़े: LPG Cylinder बुकिंग पर 2700 रु तक का कैशबैक दे रहा Paytm, जानें कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ

दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकता- 1079 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये

बताते चले देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके जरिए आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने की कोशिश की है। इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी की जा रही है। इसके द्वारा होटल, खाने पीने की दुकानों में खाना बनाने के कॉस्ट में कमी आएगी।