Hindi News

indianarrative

Bank Of India का बिग ऑफर! स्पेशल FD ‘मानसून डिपॉजिट’ पर मिल रहा है तगड़ा ब्याज।

Bank Of India की ओर से बड़ा ऑफर!

Bank Of India की ओर से FD निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नई एफडी ‘मानसून डिपॉजिट’ को शुरू किया गया है। इस एफडी में निवेशकों को सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 28 जुलाई से लागू हो गई हैं। Bank Of India की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि एफडी ऑफर की जा रही है।

28 जुलाई से लागू हो गई है नई ब्याज दरें

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपने निवेशकों के लिए नई ब्याज दरें लागू की है। Bank Of India की ओर से दो करोड़ रुपये से कम कुछ अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। साथ ही 400 दिनों की एक स्पेशल एफडी स्कीम ‘मानसून डिपॉजिट’ लॉन्च किया गा है। बैंक इस स्पेशल एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है ।

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 28 जुलाई से लागू हो गई हैं। बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि एफडी ऑफर की जा रही है।

बैंक ऑफ इंडिया की एफडी की ब्याज दरें

7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत

46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर – 4.50 प्रतिशत

180 दिनों से लेकर 269 दिनों तक की एफडी पर – 5.00 प्रतिशत

270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 5.50 प्रतिशत

एक साल की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत

एक साल एक दिन से लेकर 399 दिनों की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत

400 दिनों की एफडी पर – 7.25 प्रतिशत

401 दिनों से लेकर दो साल से कम की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत

दो साल से लेकर 3 साल से कम एफडी पर – 6.75 प्रतिशत

3 साल से लेकर 5 साल से कम एफडी पर – 6.50 प्रतिशत

5 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अधिक ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक) को 3 वर्ष या उससे अधिक की एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज के अलावा 0.25 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी। वहीं, अतिवरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या अधिक) को 3 वर्ष या उससे अधिक की एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज के अलावा 0.40 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-Twitter का नया लोगो एलन मस्क के लिए बना चुनौती! कैसे लगाएं हेडक्वार्टर पर कंपनी का लोगो?