Adani Group के Ambuja Cement ने सांघी सीमेंट को टेकओवर कर लिया है। अब अडाणी ग्रुप्स के पास कंपनी के कुल 56.74 फीसद शेयर है। आज बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर में गजब की तेजी दिखी। एक्सचेंज के मुताबिक सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर रवि सांघी के पास 72.72 फीसदी हिस्सेदारी है।
अदाणी ग्रुप्स के Ambuja Cement ने गुजरात स्थित सांघी को पूरी तरह से टेकओवर कर लिया है। कंपनी का इंटरप्राइज वैल्यू 5,000 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार अदाणी ग्रुप्स ने 14.66 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है यानि कि कुल 56.74 फीसदी शेयर है।
अंबुजा सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज के माइनॉरिटी शेयरधारकों की 26 फीसदी या फिर कंपनी के 6.71 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए 114.22 रुपये प्रति शेयर पर ओपन ऑफर लेकर आएगी।
सांघी के शेयर की टेकओवर वैल्यू 2,950.6 करोड़ रुपये है। अगर ओपन ऑफर सफलतापूर्वक सब्सक्राइब किया जाता है तो यह ओपन ऑफर के साथ 82.74 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए शेयर का मूल्य 2,441.37 करोड़ रुपये होगा।
आज गुरुवार को बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के स्टॉक 4.99 प्रतिशत बढ़कर 105.76 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement )के शेयर भी 3.48 फीसदी चढ़कर 477 रुपये पर पहुंच गए।
ACC लिमिटेड का पिछले साल किया अधिग्रहण
पिछले साल अदाणी ग्रुप्स ने ACC लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद यह दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी का हर साल की क्षमता 65.7 मिलियन टन है।
1985 में हुई थी सांघी इंडस्ट्रीज की शुरुआत
सांघी इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 1985 में हुई थी,सांघी सीमेंट इसी का एक ब्रांड है। सांघी सीमेंट की ग्राइंडिंग क्षमता 6.1 मिलियन मीट्रिक टन सालाना और क्लिंकर क्षमता 6.6 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। कंपनी के पास 130 मेगावाट कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट भी है। कंपनी के पास एक कैप्टिव बंदरगाह भी है जो 1 MTPA कार्गो को हैंडल करता है। सांघी सीमेंट देश के साथ-साथ विदेशों में भी सीमेंट बेचता है।
यह भी पढ़ें-Morgan Stanley: बढ़ाई India की रेटिंग, China की घटाई
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…