Hindi News

indianarrative

5000 करोड़ में डील, Ambuja Cement ने Sanghi Industries का किया टेकओवर।

Ambuja Cement ने किया सांघी इंडस्ट्रीज का टेकओवर

Adani Group के Ambuja Cement ने सांघी सीमेंट को टेकओवर कर लिया है। अब अडाणी ग्रुप्स के पास कंपनी के कुल 56.74 फीसद शेयर है। आज बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर में गजब की तेजी दिखी। एक्सचेंज के मुताबिक सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर रवि सांघी के पास 72.72 फीसदी हिस्सेदारी है।

अदाणी ग्रुप्स के Ambuja Cement ने गुजरात स्थित सांघी को पूरी तरह से टेकओवर कर लिया है। कंपनी का इंटरप्राइज वैल्यू 5,000 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार अदाणी ग्रुप्स ने 14.66 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है यानि कि कुल 56.74 फीसदी शेयर है।

अंबुजा सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज के माइनॉरिटी शेयरधारकों की 26 फीसदी या फिर कंपनी के 6.71 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए 114.22 रुपये प्रति शेयर पर ओपन ऑफर लेकर आएगी।

सांघी के शेयर की टेकओवर वैल्यू 2,950.6 करोड़ रुपये है। अगर ओपन ऑफर सफलतापूर्वक सब्सक्राइब किया जाता है तो यह ओपन ऑफर के साथ 82.74 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए शेयर का मूल्य 2,441.37 करोड़ रुपये होगा।

आज गुरुवार को बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के स्टॉक 4.99 प्रतिशत बढ़कर 105.76 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement )के शेयर भी 3.48 फीसदी चढ़कर 477 रुपये पर पहुंच गए।

ACC लिमिटेड का पिछले साल किया अधिग्रहण

पिछले साल अदाणी ग्रुप्स ने ACC लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद यह दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी का हर साल की क्षमता 65.7 मिलियन टन है।

1985 में हुई थी सांघी इंडस्ट्रीज की शुरुआत

सांघी इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 1985 में हुई थी,सांघी सीमेंट इसी का एक ब्रांड है। सांघी सीमेंट की ग्राइंडिंग क्षमता 6.1 मिलियन मीट्रिक टन सालाना और क्लिंकर क्षमता 6.6 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। कंपनी के पास 130 मेगावाट कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट भी है। कंपनी के पास एक कैप्टिव बंदरगाह भी है जो 1 MTPA कार्गो को हैंडल करता है। सांघी सीमेंट देश के साथ-साथ विदेशों में भी सीमेंट बेचता है।

यह भी पढ़ें-Morgan Stanley: बढ़ाई India की रेटिंग, China की घटाई