Hindi News

indianarrative

India का सबसे अमीर कारोबारी, अडानी-अंबानी से कम नहीं है इसका जलवा!

India के अमीर कारोबारियों में से एक टीएस कल्याणरमन

India में अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते कुछ वर्षों में इनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। भारत का ऐसा कारोबारी,जिसका कारोबार देश ही नहीं विदेशों में भी फैला हुआ है। आलीशान जीवन जी रहे इस कारोबारी का जलवा अडानी-अंबानी से कम नहीं है। इस कारोबारी के पास जहां 178 करोड़ का अपना प्राइवेट जेट है, वहीं कई हैलीकॉप्टर का मालिक है।

India के सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल टीएस कल्याणरमन के बारे में कम ही लोगों के पास जानकारी होगी। कम लोग ही जानते होंगे टीएस कल्याणरमन के फल-फुल रहे कारोबार के बारे में। जीवन जीने के मामले में टीएस कल्याणरमन किसी भी मामले में गौतम अडानी और मुकेश अंबानी से कम नहीं हैं।

देशभर में कल्याण ज्वैलर्स का आउटलेट

हालांकि, देशभर में कल्याण ज्वैलर्स का आउटलेट है। लिहाजा ज्यादातर लोगों को कल्याण ज्वैलर्स के बारे में जरूर पता होगा। टीएस कल्याणरमन रोल्स रॉयस ,निजी जेट और हैलीकॉप्टर जैसी अत्याधुनिक गाड़ियों के मालिक हैं।

टीएस कल्याणरमन Kalyan Jewelers और कल्याण डेवलपर्स के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं। फिलहाल कल्याण ज्वैलर्स के आउटलेट पूरे देश में हैं। इसके आउटलेट भारत के बाहर कुछ अन्य देशों में भी फैले हुए हैं।

टीएस कल्याणरमन ने अपने कारोबारी सफर की शुरुआत 12 साल की उम्र से की थी। टीएस कल्याणरमन को कारोबार की शिक्षा उनके पिता से मिली। मौजूदा समय में कल्याणरमन भारत के सबसे बड़े रिटेल आभूषण स्टोरों के मालिकों में से एक हैं।

1993 में खुला कल्याण ज्वैलर्स का पहला स्टोर

हालांकि, कल्याण ज्वैलर्स का पहला स्टोर सन 1993 में लॉन्च किया गया था। और इस वक्त कंपनी की कीमत क़रीब 8,407 करोड़ रुपये है।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं कल्याणरमन

एक रिपोर्ट के मुताबिक कल्याणरमन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। मौजूदा वक्त में कल्याणरमन के पास तीन रॉल्स रॉयस कार है। इनमें से एक रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज औऱ दो फैंटम मॉडल शामिल है। रोल्स ऱॉयस फैंटम की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। ये तीनों कारें अलग-अलग रंगों की है।

निजी जेट के साथ हेलीकॉप्टर के मालिक 

तीन रॉल्स रॉयस के अलावा कल्याणरमन के पास एक निजी जेट और एक हेलीकॉप्टर भी है। प्राइवेट जेट की कीमत तकरीबन 178 करोड़ रुपए है,जबकि हेलीकॉप्टर की कीमत 48 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें-फ़र्श से उठकर अर्स पर छा जाने की कहानी,एक मज़दूर की बेटी ने रच दिया इतिहास