Hindi News

indianarrative

फ़र्श से उठकर अर्स पर छा जाने की कहानी,एक मज़दूर की बेटी ने रच दिया इतिहास

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में असम से पहली महिला खिलाड़ी

असम के गोलाघाट ज़िले का बोकाखाट शहर।यह असम के दूसरे शहरों की तरह ही आम शहर है।इस शहर में कई गांव है और इन्हीं गांव में से एक गांव कांदुलीमारी है।यहां बुनियादी सुविधायें भी नहीं है।हालात ऐसे हैं कि इस गांव में आने के लिए आधी किमी की दूरी कच्ची सड़क के सहारे तय करनी होती है। इस इलाक़े में जब बाढ़ आती है,तो गांव टापू की तरह पानी में डूबता चला जाता है और गांव के लोगों को किसी ऊपरी जगह पर जाकर शरण लेना पड़ता है। इसी गांव में कई मज़दूरों की तरह एक और मज़दूर रहता है।उसे  रविवार तक कोई नहीं जानता था।

लेकिन,अब उसे आस-पास के गांव के लोग भी जान गये हैं। इस मज़दूर का गांव रविवार को अचानक समाचार की सुर्खी बन गया। कच्ची सड़क के सहारे कई ऐसे लोग इस गांव में दाखिल होने लगे,जिनके आने की कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।देखते-देखते गांव गाड़ियों और शहरी लोगों से पट गया। गांव वालों को तब जाकर पता चला कि इस गांव की एक एक्कीस साल की बच्ची कुछ ऐसा कर गयी है,जिससे यह गांव असम ही नहीं,देश भर के लोगों की नज़रों का आकर्षण बन गया है। साधारण सी दिखने वाली इस लड़की का नाम है-उमा छेत्री। उमा ने असुविधाओं के बीच संघर्ष करते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है।

उमा को यहां तक की यात्रा में बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ी। मगर,अपनी प्रतिभा के बल पर हांगकांग में आयोजित एशिया इमर्जिंग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारत A टीम की भी वह हिस्सा बन गयी थी। उमा दमदार बल्ला चलाती है और विकेट के पीछे की किसी जादूई शक्ति की तरह बहकती हुई गेंद भी लपक लेती है।

UMA
शॉट लगाती और स्टंब के पीछे गेंद लपकती उमा छेत्री

उसके इसी कौशल के बल पर उमा का चयन बांग्लादेश दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में कर लिया गया है। उमा का चयन इसलिए महत्वपूर्ण है,क्योंकि असम से अभी तक महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बनायी थी। उमा ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उमा की इस उपलब्धि पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी आह्लादित हैं और उन्होंने ट्वीट कर उमा को बधाई दी है।

भारतीय महिला T20 टीम में जिन युवा महिला खिलाड़ियों को जगह मिली है,उनमें हैं; हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना , पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी और मिन्नू मणि।

भारतीय महिला वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने वाली खिलाड़ी हैं; हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी और स्नेह राणा।