Hindi News

indianarrative

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, बीमार होने के कारण शुभमन गिल मैच से हो सकते हैं बाहर-सूत्र

विश्व कप 2023 के पहले मैच में Shubhman Gill का खेलना संदिग्ध

भारतीय क्रिकेट टीम के विए विश्व कप 2023 से पहले बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। भारत के सलामी बल्लेबाज Shubhman Gill  को डेंगू हो गया है। लिहाजा उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से ख़बर यहां तक आ रही है कि शुभमन गिल पहले मैच से बाहर भी हो सकते हैं। भारत को विश्व कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व Shubhman Gill का स्वास्थ्य बिगड़ना भारत के लिए चिंता की बात है क्योंकि सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज में गिल के बल्ले से शतक आया था।

शुभमन गिल का रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। गिल पहले मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन या केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।

पिछले कुछ समय में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल(Shubhman Gill) को तेज बुखार है। शुक्रवार को उनका डेंगू का परीक्षण होगा जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया,‘‘चेन्नई आने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है.” शुभमन गिल की अगली जांच शुक्रवार को होगी और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इसको लेकर फैसला मैच से पहले होगा।

गिल ने बीते सात पारियों में दो शतकीय पारी खेली हैं। उन्होंने बीती सात पारियों में 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67 रन बनाए हैं। डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है। भारतीय टीम के सूत्रों की मानें तो गिल को लेकर मैनेजमेंट जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगा।

यह भी पढ़ें-Joe Root के बल्ले से निकला यह सिक्स आपका दिल खुश कर देगा,वन-डे विश्व कप में टी-20 वाला मजा!