Hindi News

indianarrative

फैन्स के द्वारा बाबर-बाबर के नारे लगते सुन गदगद हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम।

फैन्स के नारेबाजी से खुश हुए Babar Azam

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों वन डे क्रिकेट विश्व कप खेलने भारत दौड़े पर आया हुआ है। जहां पाकिस्तानी टीम का जमकर इस्तकबाल किया गया,जिससे न सिर्फ कप्तान Babar Azam खुश हुए बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड काफी प्रसन्न दिखे। लेकिन इन सब के बीच जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो ये कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें हैदराबाद में मौदूद दर्शक बाबर-बाबर का नाम लेकर उनको सपोर्ट करते हुए दिखे हैं।

दरअसल, नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान ने Babar Azam के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाया और 81 रनों से जीत हासिल करने में सफलता पाई। बता दें कि पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील हीरो बने जिन्होंने 68-68 रनों की पारी खेली। बता दें कि दोनों की पारी के दम पर ही पाकिस्तान 286 रन बना पाने में सफल रहा था। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई थी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल दिया है। बता दें कि पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर ली है।

दरअसल, जब नीदरलैंड्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान एक ऐसा वाकय़ा घटित हुआ जब राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मौजूद दर्शक बाबर-बाबर का नाम लेकर पाकिस्तानी कप्तान को चीयर करने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

फैन्स के द्वारा ऐसा करने पर बाबर(Babar Azam) ने भी रिएक्ट किया और अपने कान पर हाथ रखकर फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया। बाबर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि भारत में अपनी पहली इंटरनेशनल पारी में बाबर केवल 5 रन ही बना सके। मैच में नीदरलैंड्स की टीम 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। सऊद शकील को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच में 3 विकेट लेने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें-विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, बीमार होने के कारण शुभमन गिल मैच से हो सकते हैं बाहर-सूत्र