इस बार विश्व कप के दौरान आपको टी-20 वाला मजा देखने को मिलेगा,या यूं कहें कि मजा मिल रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हो रही है। कीवी टीम ने टॉस जीतने के बाद इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में जो रूट अपनी बल्लेबाजी से रंग जमा दिए।ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार भरी गेंद पर Joe Root के बल्ले से निकला एक सिक्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।
जो रूट ने लूटा महफिल
दरअसल, टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो डेविड मलान के खाते में सिर्फ 14 रन आए। हालांकि, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे Joe Root पहली गेंद से ही लय में दिखाई दे रहे हैं।
इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जो रूट ने जोरदार रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए छह रन बटोरे। बोल्ट के हाथ से निकली रफ्तार भरी गेंद को रूट ने बेहद आसानी के साथ विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया। रूट का अनोखा शॉट देख खुद ट्रेंट बोल्ट भी बेहद हैरान रह गए।
इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में अपने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना मैदान पर उतरी है। स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच हिप इंजरी की वजह से मिस कर रहे हैं। स्टोक्स की जगह पर प्लेइंग इलेवन में हैरी ब्रूक को मौका दिया गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रही है। कीवी टीम की कमान इंग्लैंड के खिलाफ टॉम लाथम संभाल रहे हैं। वहीं, टिम साउदी भी इंजरी के चलते यह मुकाबला मिस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-World Cup 2023:टिकट मांगने वाले अपने दोस्तों से Virat Kohli हुए परेशान, दे डाली खास सलाह!