Hindi News

indianarrative

इन चार टीमों के बीच हो सकता है Cricket World Cup 2023 का सेमीफाइनल,हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी।

Cricket World Cup 2023 को लेकर भज्जी की भविष्यवाणी

Cricket World Cup 2023 के लिए भारतीय स्पीनर हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। हरभजन सिंह ने इन चार टीमों के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इन चार टीमों के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल खेला जाएगा। जानिए किन चार टीमों के बारे में हरभजन सिंह ने सेमीफाइनल खेले जाने की संभावनाएं व्यक्त किया है।

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ICC Cricket World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भज्जी ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो विश्व कप के सेमीफाइनल में कदम रख सकती है। हरभजन ने पाकिस्तान की टीम को नहीं चुना है। भज्जी के मुताबिक 50 ओवर के फॉर्मेट में बाबर आजम एंड कंपनी उतनी दमदार टीम नजर नहीं आती है।

ICC Cricket World Cup 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर होना है। विश्व कप को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में अब भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन का भी नाम जुड़ गया है। भज्जी ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का दमखम रखती हैं।

भज्जी की भविष्यवाणी

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला तगड़ा होगा ऐसी उम्मीद करते हैं। देखिए इन मैचों में जो जीतेगा वो अपना दावा सा सेट कर देगा कि वह वर्ल्ड कप के दावेदार हो सकते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का एक दावेदार है। एक भारतीय टीम सेमीफाइनल में कदम रखने की दावेदार है, एक इंग्लैंड की टीम है।”

भज्जी ने आगे कहा, “चौथी टीम जो मुझे लगता है कि… देखिए लोग पाकिस्तान को बहुत आंक रहे हैं, लेकिन शायद 50 ओवर के फॉर्मेट में अभी जो हमने देखा है, वो ठीक-ठाक ही लगे। मुझे ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान बहुत तगड़ी टीम है। टी-20 फॉर्मेट ठीक-ठाक खेलते हैं, अच्छा खेलते हैं, पर अगर मेरी कोई चौथी फेवरेट टीम होगी तो वह न्यूजीलैंड होगी।”

5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-जानें IND vs AUS सीरीज का पूरा शेड्यूल,कब और कहां दोनों टीमों के बीच होगी चक्कर?