Hindi News

indianarrative

जानें IND vs AUS सीरीज का पूरा शेड्यूल,कब और कहां दोनों टीमों के बीच होगी चक्कर?

IND vs AUS की होगी भिड़ंत

Asia Cup 2023 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)से भिड़ना है। हालांकि जीत के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की तैयारी शुरु कर दी है। वहीं, विश्व कप से पहले इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी औऱ इसके लिए टीम का एलान भी कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दो मैचों में केएल राहुल के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई है।

सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे

IND vs AUS की टीम कुल तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, 24 सितंबर को होने वाले दूसरे मैच की मेजबानी इंदौर का होल्कर स्टेडियम करेगा। सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।

पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे

वनडे सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप 2023 में हिस्सा लेगी। मेगा इवेंट के खत्म होने के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी।

दो मैचों की कप्तानी करेंगे केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज(IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। रविचंद्रन अश्विन की 20 महीने बाद भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, शुरुआती दो मैचों के लिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या को पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारकर आ रही है ऑस्ट्रलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज को 2-3 से गंवाकर भारत पहुंची है। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था। वहीं, कंगारू टीम के गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई हुई थी।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। मैक्सवेल और स्मिथ पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट आए हैं और भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें-Australia series को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा-सीरीज से पहले कट जाएगा 2 खिलाड़ियों का पत्ता!