Hindi News

indianarrative

“दुश्मन मुल्क़” के बयान PCB का यूटर्न,पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्वागत के बाद हुए भारत के मुरीद।

Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ का यूटर्न

Pakistan क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जका अशरफ ने अपने दुश्मन मुल्क के बयान पर यूटर्न लिया है। असरफ के इस बयान को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एशिया की सभी टीमें लगभग भारत पहुंच चुकी हैं। अब पीसीबी ने भारत की तारीफ की।

Pakistan टीम के भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ के एक बयान को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। अशरफ ने भारत को दश्मन मुल्क बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अध्यक्ष को जमकर लताड़ लगाई। ऐसे अब पीसीबी ने इस पर अपनी सफाई पेश की है। दरअसल, 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एशिया की सभी टीमें लगभग भारत पहुंच चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है।

जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क कहा था

ऐसे में हैदराबाद एयरपोर्ट पर कई फैंस टीम को देखने आए थे। खासतौर से लोगों ने बाबर के नाम के नारे लगाए। इसके बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा किया। इस बीच जका अशरफ ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान भारत को दुश्मन मुल्क कहकर संबोधित किया था।

अब एक न्यूज एजेंसी के दौरान पीसीबी ने देर रात भारत में खिलाड़ियों के स्वागत के बारे में बात करते हुए दुश्मन मुल्क पर सफाई दी। बयान में कहा गया कि “यह प्यार हैदराबाद हवाई अड्डे पर आयोजित स्वागत समारोह से स्पष्ट हुआ। जका अशरफ ने इस तरह से स्वागत समारोह का आयोजन करने के लिए खुद व्यक्तिगत रूप से भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने उल्लेख किया कि जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर कदम रखते हैं, तो वे दुश्मन के रूप में नहीं बल्कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरते हैं।”

जका के बाद पाकिस्तान क्रिकेट कमेटी ने दिया बयान

अध्यक्ष मैनेजमेंट कमेटी ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान(Pakistan) और भारत के बीच क्रिकेट हमेशा विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसे में दोनों देशों के बीच मैच को क्रिकेट में अन्य देशों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले ब्लॉकबस्टर भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अशरफ भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का भारत में ग्रैंड वेलकम,बाबर आजम ने लिखी दिल की बात।