Adani Group Stock: शेयर मार्केट में उतरा-चढ़ाव तो देखने को मिलता रहता है लेकिन, कोरोना महामारी के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट ने इतिहास बना दिया। हालांकि, महामारी जैसे-जैसे कंट्रोल में आती गई शेयर मार्केट भी चढ़ता चला गया। लेकिन, रूस और यूक्रेन जंग ने फिर एक बार से शेयर मार्केट को नीचे गिरने पर मजबूर कर दिया। शेयर मार्केट में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता, लेकिन कई शेयर ऐसे हैं जो अपने शेयर होल्डरों को कभी धोखा नहीं देते। इस वक्त अडानी (Adani) ग्रुप का एक शेयर रॉकेट बन गया है। एक बड़ी डील पूरी होने के बाद शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई है। दरअसल, ये शेयर अडानी पावर का (Adani Power) है।
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर! आम जनता को फिर मिलने वाली है बड़ी राहत, 10 रुपये लीटर घटने वाला है तेल-घी का दाम
अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में आज 4.66% से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह 431.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी डील के बाद देखी जा रही है। दरअसल, हाल ही में गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर छत्तीसगढ़ के डीबी पावर के अधिग्रहण का ऐळान किया था। ये डील 7,017 करोड़ रुपये की हुई। दोनों कंपनियों के बीच एमओयू की शुरूआती अवधि 31 अक्टूबर 2022 तक होगी, लेकिन आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जरूरी खबर! अगर आपका इन बैंकों में है अकाउंट, तो फंस सकता है अपका पैसा- देखें पूरी जानकारी
अपनी नियामक फाइलिंग में अडानी समूह की कंपनी ने कहा है कि, अधिग्रहण से कंपनी को छत्तीसगढ़ राज्य में थर्मल पावर का विस्तार करने में मदद मिलेगी। हालांकि, इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलना जरूरी है। डीबी पावर, छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा में चल रहे 2×600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का संचालन करती है। यह कंपनी अक्टूबर 2006 की है। वहीं, अडानी पावर के शेयरों ने पिछले एक साल में 485.80 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर सालभर में 73 रुपये से बढ़कर 431 रुपये के पार पहुंच गया है। इस साल YTD में ये शेयर 325.62 का जोरदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ये शेयर 48.01 फीसदी और पिछले पांच कारोबारी दिन में 21 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।