Hindi News

indianarrative

आख़िर कब निकाल लेना चाहिए Mutual Fund स्कीम? जिससे अच्छा रिटर्न हासिल करने में आपको मिलेगी मदद।

Mutual Fund स्कीम से कब करें एक्जिट?

Mutual Fund में निवेश करना अच्छा माना जाता है, लेकिन साथ-साथ इसे मैनेज करना और इसकी जानकारी होना जरूरी होता है। म्यूचुअल फंड स्कीम के ऐसे तीन संकेतों के बारे में बताएंगे जो आपको संकेत देता है कि इस स्कीम से आपको बाहर निकल जाना जाहिए।

अगर Mutual Fund स्कीम में ये तीन संकेत मिले तो आपको समय रहते इस स्कीम से बाहर निकल जाना चाहिए। औऱ ऐसा करने से आपको अच्छा रिटर्न हासिल करने में मदद मिलेगी।

कब निकालना चाहिए म्यूचुअल फंड स्कीम से पैसा?

ऐसा देखा गया है कि आपके वित्तीय सलाहाकार भी आपकी नौकरी लगने के साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं। इसमें निवेश करना तो बेहद आसान होता है। लेकिन समय के साथ इसको मैनेज करने की भी बेहद जरूरी है।

समय के साथ-साथ आपके इन्वेस्टमेंट गोल बदलते जाते हैं। इस वजह से कई बार लोग म्यूचुअल फंड से हटकर अन्य जगहों पर निवेश करना पसंद करते हैं। जहां उन्हें अधिक रिटर्न मिल रहा होता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में ही निवेश अधिक फायदेमंद होता है और अगर शॉर्ट टर्म की दृष्टि से कहीं और पैसा लगाना चाहते हैं तो आप म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल सकते हैं।

फंड में कोई सकारात्मक बदलाव न हो

म्यूचुअल फंड में निवेश सीधे तौर पर बाजार से जुड़ा हुआ होता है। अगर बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है और आपके म्यूचुअल फंड में निवेश सकारात्मक नहीं आता है। ऐसी स्थिति में आपको उसी श्रेणी के दूसरे म्यूचुअल फंड में निवेश अच्छा हो सकता है। साथ ही ऐसे समय में आपका म्यूचुअल फंड से एक्जिट लेना सही फैसला हो सकता है। वहीं, प्लान से एक्जिट लेने से पहले आपको कम से कम दो सालों की तुलना करनी चाहिए।

एसेट एलोकेशन में बदलाव

म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से समय-समय पर अपनी स्कीम में बदलाव किया जाता है, जिस कारण कई बार स्कीम आपके इन्वेस्टमेंट गोल को पूरा नहीं करती है। इस कारण से आपको इन म्यूचुअल फंड से एक्जिट कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें-Bank Of India का बिग ऑफर! स्पेशल FD ‘मानसून डिपॉजिट’ पर मिल रहा है तगड़ा ब्याज।