Hindi News

indianarrative

जरूरी खबर! अगर आपका इन बैंकों में है अकाउंट, तो फंस सकता है अपका पैसा- देखें पूरी जानकारी

ग्राहकों को फिर से लगा झटका

जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक, बासमतनगर, द करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सोलापुर और दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, विजयवाड़ा में अगर आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। क्यों भारतीय र‍िजर्व बैंक ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद से काफी ग्राहकों को एक बार फिर से झटका लगा है, क्योंकि पिछले कई दिनों में देखा जाएं तो रिजर्व बैंक लगातार प्रतिबंध लगा रहा है। जिससे बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार फिर से तीन सहकारी बैंकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए उन पर धन निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए हैं। केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक, बासमतनगर पर प्रतिबंध लगने के चलते जमाकर्ता अपने खातों से राशि नहीं निकाल पाएंगे। इस बैन के बाद इन सहकारी बैंक के ग्राहक 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे।

कितना निकाल सकते है पैसा

 

रिजर्व बैंक ने बताया कि द करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सोलापुर के जमाकर्ता अपने खातों से केवल 10,000 रुपये तक की ही राशि निकाल सकते हैं। जबकि जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक के खाताधारक अपनी जमा राशि नहीं निकाल पाएंगे। वहीं दुर्गा को-ऑपरेटिव बैंक, विजयवाड़ा के ग्राहक केवल एक लाख 50 हजार से अधिक की राशि नहीं निकाल पाएंगे। बैंकों पर यह प्रतिबंध 6 महीने तक रहेगा। साथ ही बैंक बिना आरबीआई की सलाह के कई काम नहीं कर पाएंगे। इन 6 महीनों के दौरान ये बैन ना ही ग्राहकों को लोन दे पाएंगे। इसके अलावा बैंक किसी भी प्रकार के निवेश और जमा को भी स्वीकार नहीं कर पाएंगे। देखा जाए तो आरबीआई समय समय पर बैंकों की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के चलते कई सहकारी बैंकों पर इस तरह की पाबंदी लगाने का काम कर चुका है।

पहले भी लगा चुका है बैन

देखा जाए तो हाल ही में आरबीआई ने 4 को-ऑपरेटिव बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिये थे। इसमें ग्राहकों के अपने बैंक खातों से पैसा निकालने की सीमा लगाना शामिल था। इन बैंकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया था। आरबीआई के अनुसार साईबाबा जनता सहकारी बैंक, द सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सूरी (पश्चिम बंगाल) और बहराइच के नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया गया था।