Hindi News

indianarrative

Elon Musk ने ट्विटर को दिखाया ठेंगा, रद्द कर दी 44 बिलियन डॉलर की डील- दिया ये तर्क

Elon Musk ने ट्विटर के साथ कैंसिल की डील

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने महफिल लूटने के बाद ट्विटर को ठेंगा दिखा दिया है। मस्क ने ट्विटर के साथ हुई अपनी 44 बिलियन डॉलर की डील को कैंसिल कर दी है। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि, सोशल मीडिया कंपनी फेक अकाउंट के बारे में जानकारी देने में विफल रही है। मस्क ने अप्रैल में प्रति शेयर 54.20 डॉलर की पेशकश की थी। उधर ट्विटर ने भी कहा है कि, ऐसे कैसे ये डील कैंसिल हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वो कोर्ट जाएगी।

एलन मस्क ने इस डील के कैंसिल होने की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा कि, मिस्टर मस्क इस मर्जर को रद्द कर रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट को ब्रीच किया है। ट्विटर ने एलन मस्क के सामने ग़लत और गुमराह करने वाली रिप्रेजेंटेशन दी है और मर्जर के दौरान एलन मस्क ने इस पर भरोसा किया।

मस्क के इस बयान के बाद ट्विटर की भी प्रतिक्रिया आ गई है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि, कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए वह कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रही है। ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ किए गए टर्म्स और कीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज़ करने के लिए कमिटेड हैं। हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल एक्शन भी लेंगे।