Hindi News

indianarrative

Elon Musk देंगे ट्विटर से इस्तीफा, मस्क के बाद कौन बनेगा नया CEO?

एलन मस्क (Elon Musk)

एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर बहुत से बदलाव किए हैं। वह नए नए फीचर्स ट्विटर में लाते रहते हैं। इसी सब के चलते उन्होंने एक और घोषणा की है। ट्विटर को नया सीईओ मिलने वाला है। एलन मस्‍क (Elon Musk) ने खुद इसका खुलासा किया है। हालांकि, उन्‍होंने नए सीईओ का नाम नहीं बताया है। लेकिन, वॉल स्‍ट्रीट जनरल ने जानकारी दी है कि ग्‍लोबल एडवरटाइजिंग कंपनी एनबीसीयूनिवर्सल मीडिया की चेयरमैन लिंडा यासरिनो ट्विटर की सीईओ होंगी। मस्‍क ने बीते साल अक्‍टूबर में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर कर दिया था और मस्‍क खुद ही सीईओ का कामकाज देखने लगे।

दिसंबर में मस्‍क (Elon Musk) ने टि्वटर पर यूजर्स के बीच एक पोल कराया था। इसमें पूछा था कि क्‍या उन्‍हें सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए। 57.5% ने हां में जवाब दिया था। तभी से मस्‍क ने मन बना लिया था कि कि जैसे ही कोई योग्‍य व्‍यक्ति मिलेगा, वह ट्विटर सीईओ पद से त्‍यागपत्र दे देंगे। अब मस्‍क ने ट्वीट कर बताया है कि 6 सप्‍ताह के भीतर ट्विटर को नया सीईओ मिल जाएगा।

Elon Musk के बाद कौन बनेगा नया CEO?

लिंडा यासरिनो ने पेन स्‍टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्‍यूनिकेशन की पढ़ाई की है। एनबीसी यूनिवर्सल में करीब एक दशक से काम कर रही हैं। एडवरटाइजिंग के प्रभावों को आंकने के बेहतरीन विकल्‍प खोजने में उन्‍हें महारत हासिल है। साथ ही वे ग्‍लोबल नेशनल और लोकल एड सेल्‍स, पार्टनर्शिप, एड टेक डेटा मैजरमेंट और स्‍ट्रैटेजिक इनेशिएटिव्‍स में दक्ष माना जाता है। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यासरिनो और उनकी टीम ने अब तक एड सेल्‍स से 100 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का रेवेन्‍यू जेनेरेट किया है।

यह भी पढ़ें: गरीब होते तो कैसे दिखते Elon Musk और मुकेश अंबानी? AI ने बनाई अरबपतियों की तस्वीरें

एनबीसीयूनिवर्सल की चेयरमैन बनने से पहले वे कंपनी की केबल एंटरटेन्‍मेंट और डिजिटल एडवर्टाइजिंग सेल्‍स डिवीजन की हेड थीं। लिंडा यासरिनो ने टर्नर में 19 वर्षों तक काम किया है। जब उन्‍होंने टर्नर छोड़ी तब वे एडवर्टाइजिंग सेल्‍स, मार्केटिंग और अधिग्रहण की वाइस प्रेसीडेंट थी।