अर्थव्यवस्था

30 जून से पहले निपटा लें फाइनेंस से जुड़े ये जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी

Finance Related Important Work: जून का महीना शुरू हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं और यह महीना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है। कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) से ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भी इसी महीने यानी 26 जून, 2023 को समाप्त हो रही है। ऐसे में आपको पैन-आधार को जोड़ने से लेकर हाई पेंशन चुनने तक, आपको इस महीने कई फाइनेंशियल कार्यों को पूरा करने की जरूरत है। याद रहे यदि अगर आप इन जरूरी डेडलाइन्स को मिस कर देते हैं तो बाद में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं किया है तो जल्द से जल्द ये काम कर लें। पैन-आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है। इस समय सीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब 30 जून की नई समय सीमा के साथ जिन लोगों ने अभी तक दो दस्तावेजों को लिंक नहीं किया है, उनके पास अपने पैन को आधार से लिंक करने का आखिरी मौका है क्योंकि आपका पैन आधार से लिंक नहीं होने पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

ज्यादा पेंशन के लिए 26 जून तक करें आवेदन

रिटायरमेंट कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (IPFO) ने ईपीएस से ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून, 2023 तय की है। अब तक ईपीएफओ को हाई पेंशन के लिए 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पात्र कर्मचारियों को 26 जून से पहले हाई पेंशन विकल्प के लिए आवेदन करना चाहिए।

ये भी पढ़े: Aadhaar Card Photo: आधार कार्ड में बदलवानी है फोटो तो जान लें ये तरीका, मिनटों में होगा काम

इन FD स्कीम्स में निवेश करने का मौका

SBI ने अमृत कलश नाम से एक खास FD स्कीम पेश की थी। इस खास एफडी स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है। इस स्कीम में निवेश की समय सीमा कई बार 15 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च और अब 30 जून, 2023 की गई है। इसके अलावा, इंडियन बैंक ने IND SUPER 400 DAYS नाम से एक विशेष FD योजना भी शुरू की थी, जिसमें निवेश की समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया है। व्यक्ति इस योजना में निवेश करके 7.25% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। इस बीच विशेष एफडी योजना सीनियर सिटीजन को 7.75% की ब्याज दर प्रदान करती है, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को उनकी जमा राशि पर 8% ब्याज मिलेगा।

बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से पहले कहा था कि वे 31 दिसंबर, 2023 तक अपने ग्राहकों से बैंक लॉकर एग्रीमेंट साइन करा लें। अब आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 30 जून तक अपने कम से कम 50 फीसदी ग्राहकों से लॉकर एग्रीमेंट साइन करवा लें। वहीं बैंकों को 75 फीसदी लॉकर एग्रीमेंट 30 सितंबर तक सेटल करने को कहा गया है। ऐसे में सभी बैंक ग्राहकों से 30 जून तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिन्यू कराने की अपील कर रहे हैं। इस बीच 30 सितंबर तक मौजूदा ग्राहकों में से 75 फीसदी को नए लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago