Hindi News

indianarrative

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस के साथ मिलेगा इतने महीने का रुका हुआ DA एरियर- देखिए कितनी आएगी आपकी सैलरी

दिवाली बोनस के साथ मिलेगा इतने महीने का DA एरियर

मोदी सरकार दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफा लेकर आने वाली हैं। त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार ने डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (Dearness allowance – DA) का एरियर नहीं दिया। खबरों की माने तो मोदी सरकार दिवाली पर बोनस के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने से रुका हुआ महंगाई भत्ता का तोहफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- PF खाताधारक दिवाली से पहले होंगे मालामाल

भारतीय पेंशनर्स मंच ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के एरियर का बकाया देने के लिए PM मोदी से अपील की है। मंच ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद करने के लिए कहा है। ऑफिस मेमोरेंडम के वित्त मंत्रालय के तहत व्यव विभाग ने कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए मूल वेतन के मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जाएगा। पिछले साल अप्रैल में, वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून 20201 तक महंगाई भत्ते में वृद्धि पर रोक लगा दी थी। 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए की दर 17 फीसदी थी।

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव शिव गोलाप मिश्रा का कहना है कि, डेढ़ साल का एरियर अभी तक नहीं दिया गया है, सरकार से इसके लिए बातचीत चल रही है। कर्मचारियों की डिमांड को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार एरियर देदी। या ऐसा बीच का रास्ता निकालेगी जिससे सरकार औऱ केंद्रीय कर्मचारियों की मदद हो सके।

यह भी पढ़ें- Job Seekers हो जाए टेंशन फ्री, यह सरकारी Bank दे रहा घर बैठे मोटी रकम कमाने का मौक

अगर सरकार सच में डीए को 3 फीसदी बढ़ा देती है और मूल वेतन के 31 फीसदी तक बढ़ा देती है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए राशि प्राप्त करने के लिए बस अपने मूल वेतन के बराबर प्रतिशत का पता लगाना होगा। अगर केंद्र सरकार के किसी कर्मचारी को 20,000 रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है, तो उसका 3 प्रतिशत लगभग 600 रुपये होगा। इसलिए कर्मचारी को 20,000 रुपये के मूल वेतन के अलावा अतिरिक्त 600 रुपये मिलेंगे। अगर हम कुल वृद्धि की गणना करें जो 31 प्रतिशत होगी, तो 20,000 रुपये का 31 प्रतिशत 6,200 रुपये होगा।