Hindi News

indianarrative

दशहरा से पहले रिकॉर्ड हाई पर बाजार, सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 18 हजार के पार

दशहरे से पहले रिकॉर्ड हाई पर बाजार

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला।  बाजार में चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स पहली 60,600 के पार कर गया। जबकि निफ्टी 18100 को पार गया। फिलहाल, सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 60584 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज 1480 शेयरों में तेजी आई, 407 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। शुक्रवार को 'दशहरा' पर शेयर बाजार बंद रहेगा। 

शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच पांच कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7,54,057.31 करोड़ रुपये बढ़ी है। इन पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,54,057.31 करोड़ रुपये बढ़कर 2,69,74,604.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड-स्ट्रेटेजी बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर अभी अच्छे दिख रहे हैं। सब्जियों और अन्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के कारण खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 4.35 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.27 प्रतिशत थी।