Share Market: बजट से पहले शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव, आज लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

<p>
बजट आने से पहले शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कोरोना काल का ये बजट किस प्रकार की होती है इस पर सबकी निगाहें हैं।  वहीं, आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 549.49 अंक यानी 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 49034.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 161.90 अंक (1.11 फीसद) की गिरावट के साथ 14433.70 के स्तर पर बंद हुआ। <strong>पिछले हफ्ते सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसद मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसद की तेजी आई। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि फिलहाल घरेलू बाजार उत्साहजनक नहीं लग रहे हैं।  </strong> अमेरिका में नए राहत पैकेज का असर विश्वभर के बाजारों में देखने को मिला।</p>
<p>
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.68 फीसद नीचे बंद हुआ है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.09 फीसद नीचे और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सपाट बंद हुआ था। जबकि, हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 0.41 फीसद की बढ़त रही। कल अमेरिकी बाजारों में भी डाओ जोंस 69 अंक नीचे बंद हुआ था और नैस्डैक 0.12 फीसद और S&P 500 इंडेक्स 0.38 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए थे। एक दशक से भी ज्यादा समय बाद ऐसा हुआ है जब शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण देश की जीडीपी से भी अधिक हो गया। इससे पहले साल 2007 में ऐसा देखने को मिला था, जब कंपनियों की बाजार हसियत देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 100 फीसद से अधिक हो गई थी। नेशनल स्टैटेस्टिक ऑफिस (NSO) के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी 195 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के कुल मार्केट कैप से कम है। 14 जनवरी 2021 को मार्केट कैप 197 लाख करोड़ रुपये रहा था, यानी देश की जीडीपी कुल मार्केट कैप की तुलना में 99 फीसद है। <h3>जानें दिग्गज शेयरों का हाल</h3> दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, आईटीसी, ग्रासिम, भारती एयरटेल और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, गेल और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। <h3>सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर</h3> सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, आईटी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। <h3>2020 में बाजार में जारी रही उठा-पटक</h3> शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39.73 अंक (0.08 फीसद) की कमजोरी के साथ 49544.43 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.00 फीसदी के बदलाव के साथ 14595.60 के स्तर पर था। इसके बाद दोपहर 2.29 बजे सेंसेक्स 550.61 अंक (1.11 फीसद) की कमजोरी के साथ 49033.55 के स्तर पर था।.</p>

wpadmin

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago