Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! सैलरी में होगी फिर से बढ़ोतरी

7th Pay Commission

केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) मिलने के बाद अब जो भी कर्मचारी कोरोना महामारी की वजह से चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) को क्लेम नहीं कर पाए थे, अब वो उसे क्लेम कर सकते हैं। 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को बढ़ाकर 31 फीसद करने के बाद अब यह बताया गया है कि जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का बकाया भी नवंबर में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में शामिल हो जाएगा।

अभी तक इस आधिकारिक निर्णय की घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसकी उम्मीद है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। विशेष रूप से, डीआर की गणना मूल वेतन पर की जाती है। इसलिए, यदि किसी रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन 20,000 रुपये है तो उनकी सैलरी में 600 रुपये की वृद्धि होगी। यह वृद्धि 3 प्रतिशत की बढ़ी हुई डीआर के आधार पर होगी।

कितना मिलता है भत्‍ता?

केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों की पढ़ाई के लिए Children Education Allowance मिलता है, प्रति बच्चा ये भत्ता हर महीने 2250 रुपये है। मतलब दो बच्चों के लिए कर्मचारियों को 4500 रुपये महीना मिलता है। हालांकि, दूसरी संतान जुड़वां हैं तो पहली संतान के साथ जुड़वा बच्‍चों की पढ़ाई के लिए भी यह भत्‍ता दिया जाता है। दो एकेडेमिक कैलेंडर के हिसाब से एक बच्चे का 4500 रुपये का भुगतान होना है। अगर किसी कर्मचारी ने मार्च 2020 और मार्च 2021 के लिए अभी तक क्लेम नहीं किया है तो इसे क्लेम कर सकता है। ऐसे में उनकी सैलरी में 4500 रुपये जुड़कर आएंगे।

पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी। इससे पहले सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए 11 फीसदी से 17 फीसदी से 28 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था। इस तरह 28 फीसदी के रूप में मिलने वाला डीए 31 फीसदी पर पहुंच गया है। ताजा डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। नए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण सरकारी खजाने पर 9,488.70 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।