Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के DA एरियर के साथ मिलेंगे 2 लाख रूपए, मोदी सरकार का बड़ा फैसला!

courtesy google

मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 18 महीने का डीए एरियर दे सकती है। हालांकि, इस पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए डीए को दिए जाने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि डीए एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सरसों के तेल से जुड़े ये पांच उपाय अपनाने से दूर होगी कंगाली, छप्परफाड़ बरसेगा पैसा

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मसले पर कैबिनेट सेक्रेटरी से बात की गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ जेसीएम की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही होनी है। खबरों की मानें तो इस बारे में सेंट्रल कैबिनेट की बैठक में जल्दी ही फैसला लिया जा सकता है। आम तौर पर साल में दो बार डीए को बढ़ाया जाता है। इस बार जनवरी में होने वाली डीए बढ़ोतरी का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- अगले 15 दिन में बदल जाएंगी इन चार राशि वालों की जिंदगी, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, हो जाओगे मालामाल

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था। कहा जा रहा है कि जनवरी 2022 के लिए डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा सकता है। इससे डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि अगर आने वाली बैठक में 18 महीने का एरियर क्लियर करने का फैसला लिया गया तो लेवल-1 कर्मचारियों को 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक मिलेंगे। इसी तरह लेवल-13 कर्मचारियों को एक बार में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक मिल सकते हैं।