Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 40000 के करीब मिलेगा एरियर, सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा

Courtesy Google

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी यानी अब 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस समय कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है, लेकिन आपको बता दें कि जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है। दरअसल, चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसलिए सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी।

सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी। दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इस आंकड़े के अनुसार, दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा. नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था और दिसंबर में 0.24% की कमी आई है। लेकिन, इससे महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है। लेबर मिनिस्‍ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद यह तय हो गया है कि इस बार महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी बढ़ेगा।

अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा। जिसके चलते18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा।

 

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये

नया महंगाई भत्ता (34%)                       6120 रुपये/माह

अब तक महंगाई भत्ता (31%)                 5580 रुपये/माह

कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6120- 5580 = 540 रुपये/माह

सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 6,480 रुपये

 

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपये

नया महंगाई भत्ता (34%)                      19346 रुपये /माह

अबतक महंगाई भत्ता (31%)                 17639 रुपये /माह

कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      19346-17639= 1,707 रुपये/माह

सालाना सैलरी में इजाफा                       1,707 X12= 20,484 रुपये