केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता, महंगाई राहत, हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा देने जा रही है। कोरोना महामाही के चलते केंद्र ने कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर रोके गए डेढ़ साल के महंगाई भत्ते का एरियर नहीं दिया है। सितंबर 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों को डबल बोनस मिल सकता है।
Also Read: 7th Pay Commission: मोदी सरकार देने जा रही केंद्रीय कर्मचारियों को Diwali तोहफा
सरकार ने लाखों कर्मचारियों का मूल वेतन 28 फीसदी कर दिया है और साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बढ़ा दिया है। आज केंद्रिय कर्मचारियों के लिए बहुत खास दिन है, आज वेतन के साथ बढ़ा हुआ DA और HRA आने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को बेसिक वेतन के आधार पर हाउस रेंट अलाउंस और डीए में बढ़ोतरी की जाए। नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि DA 25% से ज्यादा हो गया है। इस कारण केंद्र सरकार ने भी HRA को बढ़ाकर 27% करने का फैसला किया है।
बता दें कि, 7 जुलाई 2017 को एक्सपेंडिचर विभाग ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया कि जब DA 25% से अधिक हो जाएगा, तो HRA भी रिवाइज किया जाएगा। 1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़कर 28% हो गया है तो अब इसलिए HRA को भी रिवाइज करना जरूरी है। HRA शहरों के हिसाब से दिया जाता है जिसमें जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपये महीने से ज्यादा HRA मिलेगा, Y Class वालों को 3600 रुपये महीना और Z Class वाले कर्मचारियों को 1800 रुपये महीना मिलेगा।
Also Read: Alert! भूल कर भी न करें ये गलती वरना उड़ जाएगा आपके PF का पैसा
सातवें वेतन आयोग के अनुसार जहां केंद्र के कर्मियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपए है तो वहीं, निजी क्षेत्र के कर्मियों की बेसिक सैलरी 15 हजार रुपए से शुरू है। केंद्रीय कर्मचारियों को 18 हजार रुपए मूल वेतन पर 3060 रुपए का महंगाई भत्ता जून 2021 तक 17 प्रतिशत की दर से मिल रहा था। केंद्रीय कर्मियों को जुलाई 2021 से 28 प्रतिशत डीए के हिसाब से हर महीने 5040 रुपये मिलने हैं। इस आधार पर सरकारी कर्मियों के मासिक वेतन में 1980 रुपये की बढ़ोतरी हुई।