केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल खुशियों से भरा रहने वाला है। मोदी सरकार जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी में फिर से इजाफा होगा। बताया जा रहा है कि एक बार फिर 3 फीसदी का इजाफा होगा। अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। फिलहाल, महंगाई भत्ते 31 फीसदी पर है। 3 फीसदी की बढ़त के साथ महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, जानिए डीए का कैलकुलेशन कैसे होगा।
डीए की कैलकुलेशन
जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8* 2.88= 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123* 2.88= 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3* 2.88= 355.104
3 फीसदी का डीए में होगा इजाफा
आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता 33 फीसदी हो चुका है, मतलब इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है। अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें आने हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा होगा। अगर दिसंबर 2021 तक सीपीआई का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। मतलब कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को इसके हिसाब से जनवरी 2022 से भुगतान होगा और उनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा।
34% डीए पर कैलकुलेशन
3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल डीए 34% हो जाएगा। अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा।लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपए होगा।