Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, डीए के साथ सैलरी मिलेगी 2 लाख रुपए, जानें और भी फायदे

courtesy google

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी हैं। मोदी सरकार आने वाले दिनों में डीए में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। 3% डीए बढ़ने के बाद अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कर्मचारियों का पैसा बढ़ेगा। महंगाई भत्‍ता बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट होता है। मौजूदा 28 फीसदी से महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत में 31 फीसदी हो सकता है। चलिए देखते है अगर 31 फीसदी डीए बढ़ता हैं तो आपकी सैलरी कितनी होगी।

अब 56000 रुपए के बेसिक पर डीए कैलकुलेट करेंगे तो केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी के साथ कुल महंगाई भत्ता सालाना 17,360 रुपए क्रेडिट होगा। वहीं सालाना सैलरी देखें जाए तो 208,320 रुपए होता हैं। इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ता में 3 फीसदी से ज्‍यादा इजाफा होने से 50 लाख से ज्यादा स्थाई केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रोजाना ये काम करने से रुठ जाती हैं मां लक्ष्मी , बढ़ जाता हैं कर्ज का बोझ, घर से चली जाती हैं बरकत   

जुलाई के महीने में केंद्र सरकार ने कोविड के चलते रोका गया महंगाई भत्ता बहाल किया था। डीए में सीधे 11 फीसदी का इजाफा किया गया था। इसमें जनवरी 2020 का 4 फीसदी, जून 2020 का 3 फीसदी और जनवरी 2021 का 4 फीसदी डीए शामिल था।

जुलाई से दिसंबर के बीच कितना फायदा हुआ?

कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18000 रुपए (न्यूनतम बेसिक सैलरी)

महंगाई भत्ता 31 फीसदी (अनुमानित वृद्धि)- 5580 रुपए

महंगाई भत्ता 17 फीसदी (जुलाई से पहले)- 3060 रुपए

कुल डीए में बढ़ोतरी- 5580-3060= 2520 रुपए

एनुअल सैलरी में बढ़ोतरी- 2520X12= 30,240 रुपए