केंद्रीय कर्मचारियों का डीए एरियर जनवरी 2020 से जून 2021 तक बकाया है। जिसके मिलने का इंतजार कर्मचारी अभी तक कर रहे है। मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में महंगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया था। जुलाई 2021 में इसे बहाल किया गया, लेकिन फ्रीज किए गए महीनों का एरियर नहीं दिया गया। कर्मचारी यूनियन ने इसकी मांग उठाई। लेकिन सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में स्पष्ट किया कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है। पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी।
इसके बाद फिर अपडेट आया कि दिसंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ चर्चा हो सकती है. लेकिन, अब नया अपडेट सामने आया है। केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के बकाए महंगाई भत्ते के एरियर का इंतजार करना होगा. क्योंकि, बजट तक इस पर कोई फैसला नहीं होगा और उसके बाद ही सरकार के प्रतिनिधियों से कर्मचारी यूनियन की कोई मुलाकात हो सकती है। कर्मचारी यूनियन के मुताबिक, 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। जेसीएम की डिमांड है कि सरकार को वन टाइम सेटलमेंट करना चाहिए. इसके लिए सरकार से बातचीत करते रहेंगे।
18 महीन के डीए एरियर को अगर हरी झंडी मिलती है तो एक करोड़ ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में मोटी रकम आएगी। शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) पर एक कर्मचारी का DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का बैठता है। इतना बड़ा अमाउंट मिलने से पेंशनर्स को काफी फायदा मिल सकता है।