Hindi News

indianarrative

UAE में ट्रक चलाने वाले मुजीब की खुल गई किस्मत जीती 25 करोड़ की लॉटरी, दो और ने जीते 20 करोड़

UAE में इंडियन ट्रक ड्राईवर की खुल गई किस्मत

ईद-उल-फितर के पावन मौके पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले भारतीय ट्रक ड्राईवर की किस्मत खुल गई। अबू धाबी में ईद उल-फ़ित्र के दूसरे दिन आयोजित बिग टिकट रैफल ड्रॉ सीरीज़ 239में मुजीब ने 1करोड़ 20लाख दिरहम जीते हैं। भारतीय रुपयों में ये लगभग 24करोड़ 97लाख रुपए के बराबर हैं। इसके साथ ही दो अन्य भारतीयों ने लकी ड्रा जीता। जिसमें एक इनाम 20करोड़ और एक 20लाख रुपए का है।

मुजीब ने ये लकी टिकट 22अप्रैल को खरीदा था, जिसका नंबर 229710था। लकी ड्रॉ जीतने के बाद मुजीब ने कहा कि पवित्र महीने में उनकी दुआ कबूल हुई। उन्होंने कहा, 'ये अप्रत्याशित हैं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी करोड़पति बनने की उम्मीद नहीं की थी। मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मुझे अपने उधार चुकाने हैं। लंबे समय तक विदेश में काम करने के बाद मैं केरल में अपना घर बनवाने में कामयाब हो सका हूं। मुझे होम लोन भी चुकाने हैं। अब मैं अपना सारा उधार चुका सकता हूं और चैन की सांस ले सकता हूं। रमज़ान में मेरी दुआ कबूल हुई। ईश्वर ने हमारी प्रार्थना सुन ली।'

मुजीब ने कहा, 'मैं पहली बार 1996में सऊदी अरब आया और यहीं से खाड़ी देशों की अपनी यात्रा शुरू की। 2006में मैं UAE आ गया और यहां ट्रक ड्राइवर का काम करने लगा। अबू धाबी में मैं अल नाका ड्रिंकिंग वाटर के लिए टैंकर ड्राइवर का काम कर रहा हूं। मैंने अभी तक बेहद सरल जीवन जिया है और आगे भी उसी तरह रहना है।'

24करोड़ रुपए जीतने वाले 49साल के मुजीब केरल के मल्लापुरम जिले के मेलत्तूर कस्बे के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे घर पर मां, चार बहन, पत्नी और चार बच्चे हैं। लगभग दो सालों से मैं टिकट खरीद रहा हूं। जब मुझे ड्रॉ के लिए फोन किया गया तो मैं पेट्रोल पंप पर था, जिसके कारण मैं फोन नहीं उठा सका। लेकिन बाद मैं मैंने दोबारा कॉल किया और मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैंने 24करोड़ रुपए जीते थे।'

दुबई में रहने वाले विश्वनाथ बालासुब्रमण्यम ने 10 लाख दिरहम लगभर 2 करोड़ रुपए जीते। वहीं रास अल खैमाह के रहने वाले जयप्रकाश नायर ने 1 लाख दिरहम का तीसरा पुरस्कार जीता जो लगभग 20 लाख रुपए है।