एलन मस्क (Elon Musk) के कमान संभालने के बाद से ही ट्विटर (Twitter) के कमर्चारियों पर की रेल बननी शुरू हो गई है। जब से वो आये है जैसे मानों लोगों का जीना हराम सा हो गया है। जहां सबसे पहले आते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य अहम पद पर बैठे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तो इस बीच लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि एलन मस्क अब ट्विटर में काम कर रहे कर्मचारियों में से आधे को बाहर का रास्ता दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि मस्क सार्वजनिक मंच से इन सभी खबरों को नकार रहे थे। लेकिन अब कंपनी के इंटरनल मेल में साफ कह दिया गया है कि आज यानी शुक्रवार से छंटनी शुरू हो जाएगी।
जी हां, आज कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल (Gmail) भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस आने से मना किया गया है। अपने मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाइए।
गौरतलब है, 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) के साथ डील पूरी करते ही सोशल मीडिया कंपनी को टेकओवर कर लिया था। इसके बाद से सबसे पहले कंपनी के शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों की छुट्टी की। इसमें कंपनी के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), सीएफओ रहे नेड सेगल (Ned Segal), और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे (Vijaya Gadde) का नाम शामिल है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की है। अब वह अपने पैसों को वसूलने के लिए कंपनी में बड़ी लेवल पर छंटनी कर रहे हैं, जिससे कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाया जा सके।
ये भी पढ़े: Twitter में मची खलबली, Elon Musk ने अब क्या कर दिया जिससे कर्मचारियों का हो गया बुरा हाल
मेल के जरिए दी जाएगी जानकारी
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए AFP न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्विटर ने कंपनी के कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस आने से साफ मना किया है। इसके साथ ही उन्हें यह जानकारी दी है कि उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं इसकी जानकारी केवल मेल से दी जाएगी। अगर किसी ट्विटर इंप्लाई की नौकरी सुरक्षित है तो उसे कंपनी के ईमेल पर मैसेज मिलेगी। वहीं जिन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है उन्हें उनके पर्सनल ईमेल आईडी के जरिए मैसेज भेजा जाएगा। इस मेल के मिलने के बाद से ही कंपनी के कर्मचारियों के बीच बेचैनी और अनिश्चितता का माहौल है।
कितने कर्मचारियों की होगी छंटनी
इस मेल के सामने आने के बाद इस खबर पर मुहर लग रही है कि कंपनी अपने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर में करीब 50% लोगों की छंटनी कर सकते हैं। कंपनी द्वारा यह कदम कंपनी को नुकसान से फायदे में लाने के लिए उठाया जा रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…