Hindi News

indianarrative

Twitter में मची खलबली, Elon Musk ने अब क्या कर दिया जिससे कर्मचारियों का हो गया बुरा हाल

elon musk ने ट्विटर के कर्मचारियों की लगाई वाट

जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीटर की कमान अपने हाथों ली है, तभी से हर रोज कोई न कोई धमाकेदार खबरें सामने आ रही हैं। अब एक ताजा खबर ट्विटर के कर्मचारियों को लेकर है। जब पिछले दिनों सबसे पहले आते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य अहम पद पर बैठे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तो अब खबर आ रही है कि एलन मस्क अब ट्विटर में काम कर रहे कर्मचारियों में से आधे को बाहर का रास्ता दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

जी हां, Elon Musk ने ट्विटर खरीद लिया है। अब वो लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। कई फैसलों के लिए उनकी आलचोना भी हो रही है। लेकिन, यूजर्स से ज्यादा Twitter के कर्मचारी परेशान हो रहे है। कई Twitter इंजीनियर्स को दिन में 12 घंटे और सप्ताह में 7 दिन काम करने के लिए कहा गया है। इस बीच रॉयटर्स ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से दी खबर में बताया है कि इस मामले से परिचित लोगों का कहना है कि एलन मस्क (Elon Musk) ने लागत में कटौती के लिए ट्विटर इंक या कंपनी के आधे कर्मचारियों यानी लगभग 3,700 नौकरियों में कटौती करने की योजना बनाई है।

12-12 घंटे की शिफ्ट में काम

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर का नया बॉस शुक्रवार को प्रभावित कर्मचारियों (Twitter employees) को इसकी जानकारी देगा। खबर में यह भी बताया गया कि मस्क सोशल मीडिया कंपनी के मौजूदा काम को कहीं भी पॉलिसी से उलटने का इरादा रखते हैं।कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने की जरूरत होगी, हालांकि कुछ अपवाद किए जा सकते हैं। मस्क ने एक ट्वीट में न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट का खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि वह 1 नवंबर से पहले ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहे थे ताकि उस दिन स्टॉक ग्रांट होने से बचा जा सके।

ये भी पढ़े: Twitter इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ ले यह खबर, इन खास लोगों के ट्वीट को लेकर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम! देखे रिपोर्ट

ट्विटर ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। रॉयटर्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया था कि मस्क ने अपनी हाल ही में अधिग्रहित कंपनी में छंटनी के पहले दौर के हिस्से के रूप में ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या में एक चौथाई कटौती करने की योजना बनाई है। एलन मस्क (Elon Musk) ने नए सीईओ के रूप में हाल ही में अपने प्रीमियम ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए ऐड-फ्री आर्टिकल बंद करने की अनाउंसमेंट कर दी।

बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है

जबसे एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, कंपनी में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। मैनेजमेंट से लेकर कंटेट पॉलिसी तक में बदलाव जारी है। ब्लू टिक यूजर्स को अब हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करना होगा। इससे पहले एलन मस्क ने शुरुआत में ही कंपनी (Twitter) के पूर्व प्रमुख पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। साथ ही मस्क ने Twitter बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भंग कर दिया और खुद ही प्रमुख बन गए।