बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीटी हुई है। अभी फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुई 13 दिन भी नहीं हुए की फिल्म सिमटती दिख रही है। देश में जिस तरह आमिर खान की फिल्म का हश्र हुआ है उसे देख कोई नहीं सोच सकता कि ये मूवी कहीं पर रिकॉर्ड भी बना सकती है। लेकिन ऐसा हुआ है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बनाया कुछ स्पेशल रिकॉर्ड?
वैसे सच में चौंक गए ना? लेकिन यह एकदम सच है। दरअसल, आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं इस साल की हिट मूवीज में शुमार रहीं गंगूबाई काठियावाणी, भूल भुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स को भी पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म चाहे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर न चली हो मगर इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) इंटरनेशनल मार्केट में 2022 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है।
इंटरनेशनल मार्केट में किया इतना कलेक्शन?
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने रिलीज के एक हफ्ते में दूसरे देशों में 59 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल मार्केट में गंगूबाई काठियावाणी ($7.47 मिलियन), भूल भुलैया 2 ($5.88 मिलियन), द कश्मीर फाइल्स ($5.7 मिलियन) से ज्यादा कमाई कर ली है। इन तीनों ही फिल्में ने इंडिया में शानदार कमाई की और हिट रहीं। तेलुगू हिट मूवी आरआरआर ने इंटरनेशनल मार्केट में $20 मिलियन का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़े: Laal Singh Chaddha: आमिर खान को एक और बड़ी चोट, Netflix की डील कैंसिल
दूसरी तरफ, लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने भारत में 13 दिनों में 57 करोड़ कमा लिए हैं। आमिर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 126 करोड़ हो गया है। फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है। धीरे धीरे ही सही लाल सिंह चड्ढा अपना बजट निकाल सकती है। फिल्म के अभी चीन में भी रिलीज होने की उम्मीद है। आमिर खान की चीन में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आमिर की मूवी वहां पर अच्छा परफॉर्म करती है। खबरें हैं आमिर 2 महीने के यूएस वेकेशन पर जाने वाले हैं। वहां एक्टर लाल सिंह चड्ढा की इंटरनेशनल सेक्टर में रिलीज की प्लानिंग करेंगे। अब देखना होगा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लाइफलाइम कलेक्शन कहां जाकर रुकता है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ लीड रोल में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर की जोड़ी नजर आई है। दोनों इससे पहले भी साथ काम करते दिखे हैं। आमिर और करीना कपूर के काम को सराहा गया है। लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…