Hindi News

indianarrative

बीमारी से रिकवर कर रहे हैं पॉप स्टार Justin Bieber, इस महीने से शुरू करेंगे वर्ल्ड टूर, जानिए भारत में कब करेंगे परफॉर्म

Jutin Bieber India

दुनियाभर में पॉप सिंगिंग के लिए फेमस जस्टिन बीबर पिछले महीनो रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी के कारण फेस पैरालिसिस का शिकार हो गए थे। इस दौरान उनके चेहरे का एक तरफ का हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था, जिस वजह से उन्हें अपने कई सारे शो कैंसिल करने पड़े थे। इसमें उनका इंडिया टूर भी शामिल था। हालांकि अब सिंगर ने घोषणा की है कि वो अपना वर्ल्ड टूर एक बार फिर से शुरू करेंगे।

जल्द शुरू होगा 'जस्टिस वर्ल्ड टूर'

यदि आप भी जस्टिन बीबर के तगड़े फैन हैं, तो आपको बता दें सिंगर का वर्ल्ड टूर यानी की 'जस्टिस वल्र्ड टूर'  एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस बात का ऐलान खुद जस्टिन बीबर ने किया है। वहीं यह दौरा 18अक्टूबर को नई दिल्ली में शो के लिए ट्रैक पर है। यह कार्यक्रम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

जस्टिन 31जुलाई को इटली के लुक्का समर फेस्टिवल में 'जस्टिस वल्र्ड टूर' को फिर से शुरू करेंगे। अपने यूरोपीय फेस्टिवल रन की शुरूआत करते हुए भारत और एशिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय विश्व दौरे पर जारी रहेंगे। फिर 2023में यूरोप वापस लौटेंगे।

इतने टिकट हो चुके हैं बुक

बता दें, अब तक 1.3मिलियन से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ में मार्च 2023तक 30से अधिक देशों की यात्रा को किया जाएगा, जिसमें 125से भी ज्यादा शो होंगे। हाल ही में, जस्टिन बीबर ने निर्देशक कोल बेनेट के साथ मिलकर डॉन टॉलिवर की विशेषता वाले अपने नए एकल, वीडियो और ऑनेस्ट के लिए काम किया। जस्टिन के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकटों की कीमत 4,000रुपये से शुरू है, जिसे बुक माईशो इंडिया पर बुक किया जा सकेगा।