इस बात में कोई दोराय नहीं इस दुनिया में मां और बच्चे से प्यार रिश्ता कोई और नहीं है। ऐसे में मां बनने के बाद ज्यादातर औरतें अपने बच्चे को अपनी सबसे पहली प्रायोरिटी मानती हैं। इतना ही नहीं बच्चा होने के बाद वो अपने से पहले अपने बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखती हैं और जहां भी जाती हैं, अपने बच्चे को अपने साथ ले जाती हैं। कुछ इसी तरह की मॉम ऐश्वर्या राय बच्चन भी है। हर मां की तरह ऐश्वर्या भी अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा ऐश न केवल इस दुनिया की सबसे सबसे खूबसूरत महिला हैं बल्कि एक बेहतरीन मां भी हैं। वहीं ऐश्वर्या कई बार इस बात को भी कह चुकी है मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी हो गई है और उनकी सबसे पहली प्रायोरिटी उनकी बेटी है। कई मौकों पर मां-बेटी के इस बॉन्ड को देखा गया है।
बिजी मॉम: ऐश्वर्या काफी ज्यादा बिजी रहती हैं और काम से दुनियाभर में ट्रैवल करती रहती हैं। उनकी बेटी आराध्या हर टूर पर उनके साथ रहती है और दोनों मां-बेटी एकसाथ ही हर प्रोजेक्ट पर दिखाई देती हैं।
पर्सनल केयर: ऐश्वर्या बिजी होने के बावजूद अपनी बेटी को खुद स्कूल छोड़ने और लेने जाती हैं। इतना ही नहीं नौकर-चाकर होने के बाद भी अपनी बेटी का सारा काम ऐश्वर्या खुद ही करती हैं।
क्वालिटी टाइम: इसके अलावा ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं। वो आराध्या को कॉन्फिडेंट और मैच्योर बनाना चाहती हैं इसलिए वह हमेशा दोनों साथ रहती हैं।
लाइमलाइट से दूर: जब कभी आराध्या छोटी थी तो ऐश्वर्या उसे मीडिया से दूर ही रखती थीं। ऐश चाहती हैं कि उनकी बेटी मीडिया से दूर रहे और अपनी मां के आंचल में उसकी परवरिश हो।
नैनी नहीं चाहिए: आराध्या जब से पैदा हुई है, तब से लेकर अब तक ऐश्वर्या ने उसके लिए नैनी नहीं रखी और बेटी का हर काम खुद करती हैं और इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखती हैं कि उनका करियर उनके मदरहुड के बीच में ना आए और वो दोनों चीजों को बैलेंस कर के चलें।